पीड़िता का पीएमसीएच में ऑपरेशन हुआ सफल
Advertisement
पीपरा गैंगरेप के आरोपितों पर चार्जशीट
पीड़िता का पीएमसीएच में ऑपरेशन हुआ सफल 15 जून को नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप मोतिहारी : पीपरा पुलिस ने बेदीबन मधुबन गांव की नाबालिग लड़की से गैंग रेप के दोनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया. आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाने का न्यायालय से अनुरोध भी किया गया है. […]
15 जून को नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप
मोतिहारी : पीपरा पुलिस ने बेदीबन मधुबन गांव की नाबालिग लड़की से गैंग रेप के दोनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया. आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाने का न्यायालय से अनुरोध भी किया गया है. चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पीएचसीएच के चिकित्सकों से बात हुई है. चिकित्सकों ने पीडि़ता को खतरे से बाहर बताया. उसका ऑपरेशन सफल रहा. इधर मोतिहारी सदर अस्पताल की मेडिकल टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. डीएसपी ने बताया कि मेडिकल जांच रिपोर्ट में पीड़िता के साथ दुष्कर्म का होना बताया गया है.
उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी घटना के तीन घंटे बाद ही पकड़े गये थे. उनको स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेगी. यहां बताते चले कि 15 जुन को बगीचा में आम चुनने गयी नाबालिग के साथ ग्रामीण प्रमोद सहनी व बंजरिया झखिया के कमलेश सहनी ने गैंग रेप किया. परिजनों के बयान पर दोनों के खिलाफ पीपरा थाना में केस दर्ज हुआ, उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. परिजनाें ने घटना के बाद ग्रामीण तपसी महतो, सुरेंद्र महतो व संजय महतो पर धमकी देने का आरोप लगाया. पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. वहीं डीएसपी ने बताया कि धमकी मामले में तीनों आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement