27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न संगठनों ने मांगा न्याय

मोतिहारी : रामगढ़वा व एवं पीपरा में एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार मामले को लेकर शुक्रवार को नवयुवक सेना ने जमकर हंगामा किया. पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारे बुलंद किये. घटना की सूचना पर डीएसपी व नगर इंस्पेक्टर सदर अस्पताल पहुंच लोगों को आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शनकारी संगठनों […]

मोतिहारी : रामगढ़वा व एवं पीपरा में एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार मामले को लेकर शुक्रवार को नवयुवक सेना ने जमकर हंगामा किया. पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारे बुलंद किये. घटना की सूचना पर डीएसपी व नगर इंस्पेक्टर सदर अस्पताल पहुंच लोगों को आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शनकारी संगठनों ने हंगामा शांत किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से समय पर उक्त पीड़िता की मेडिकल जांच नहीं करायी गयी. घटना 12 जून की है पुलिस बयान दर्ज कर ली, लेकिन मेडिकल जांच के लिए नहीं करायी. यह लापरवाही नहीं तो और क्या है. उसी तरह पीपरा में एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और पीड़ित का राशि के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है.
प्रशासन को उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करानी चाहिए. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ऐसी पुलिस अधीक्षक का शीघ्र तबादला हो. डीएसपी व नगर इंस्पेक्टर उनको समझा बुझा ले गये. पीड़िता से पुलिस पदाधिकारियों ने मिल उसे नशा मुक्ति केंद्र में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें