राधाकृष्णन भवन में डीडीसी व निदेशक ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
Advertisement
हर घर को बिजली देने के लिए प्रशासनिक कसरत तेज
राधाकृष्णन भवन में डीडीसी व निदेशक ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण प्रखंड स्तर पर सर्वे के लिए बनायी गयी है टीम पंचायत रोजगार सेवक व आवास सहायक करेंगे घरों का सर्वे मोतिहारी : मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत जिले में हर घर को बिजली देने के लिए प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है. बुधवार […]
प्रखंड स्तर पर सर्वे के लिए बनायी गयी है टीम
पंचायत रोजगार सेवक व आवास सहायक करेंगे घरों का सर्वे
मोतिहारी : मुख्यमंत्री सात निश्चिय योजना के तहत जिले में हर घर को बिजली देने के लिए प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है. बुधवार को उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उक्त योजना पर विस्तार से जानकारी दी गयी और उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. हर घर को बिजली शीघ्र मुहैया कराने के उद्देश्य से बुधवार को
आयोजित इस प्रशिक्षण में विद्युत विभाग के जेइ, पंचायतों के रोजगार सेवकों व आवास सहायक शामिल थे. इस दौरान उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव व एनइपी के निदेशक दुर्गेश कुमार ने तैयार प्लान सबके सामने रखा. इसपर चर्चा की और कहा कि घर-घर जाकर बिजली से संबंधित डाटा तैयार करना होगा. बिजली का कनेक्शन है या नहीं,
अगर है तो बिल का नंबर फॉरमेट में दर्ज होगा. जहां बिजली नहीं है उस घर के गृह स्वामी का फोटो लिया जायेगा. प्रखंड स्तर पर अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम की निगरानी होगी. मौके पर आइटी प्रबंधक सतीश कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement