तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चारगाहा घाटी टोला की घटना
Advertisement
नाच में चली गोली, चार घायल
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चारगाहा घाटी टोला की घटना बरात में नेपाल से आयी थी नाच पार्टी तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के चारगाहा घाटी टोला में नाच के दौरान गांव में चली गोली से आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार नाच के दौरान गांव के ही युवक […]
बरात में नेपाल से आयी थी नाच पार्टी
तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के चारगाहा घाटी टोला में नाच के दौरान गांव में चली गोली से आधा दर्जन लोगों के घायल हो जाने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार नाच के दौरान गांव के ही युवक आपस में उलझ गये.
इसी दौरान किसी युवक ने दो-तीन चक्र गोली चला दिया जहां छर्रा लगने से गांव के ही जयचंद्र यादव, उदय यादव, परमेश यादव सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी स्थित रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार चरगाहा के बिहारी यादव की पुत्री की बरात कोटवा लक्ष्मणवा से आयी थी. बरात के साथ नेपाली नाच आयी थी. इसके कार्यक्रम के दौरान युवक आपस में उलझ गये और मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच किसी ने गोली चला दी जिसमें चार लोगों घायल हो गये. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास ने बताया कि घटना को लेकर किसी पक्ष ने भी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के उपरांत पुलिस कार्रवाई तेज
की जायेगी.
मोतिहारी : तुरकौलिया थाना अंतर्गत गदरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हरि राय व उसकी पत्नी गीता देवी को कुदाल से मार घायल कर दिया गया. घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. हरि राय ने घटना को नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि बच्चा का दवा लेकर बैरिया बाजार से वापस लौट रहा था. दरवाजे पर पहुंचा तो घात लगा बैठे प्रभु राय व रूना देवी ने कुदाल से हमला कर दिया. बचाने आयी पत्नी को भी कुदला से मार घायल कर दिया. सोने का लॉकेट व नकद छीनने का आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement