मोतिहारी : नेपाल उद्योग जगत के बड़े कारोबारी सुरेश केडिया के अपहरण की पृष्ठ भूमि नेपाली धरती पर ही तैयार हुआ था. अपहरण की प्लांनिग का खाका नेशनल एवं इंटरनेशनल गिराह के बदमाशों ने मिल कर रची थी. अपहरण की घटना को तीन गिरोह के बदमाश ने मिलकर अंजाम दिया.
घटना के तीन दिन पूर्व ही गिरोह के बदमाशों की बैठक नेपाल के पर्सा जिला स्थित बरियारपुर में हुई. इस बैठक में केडिया के अपहरण की प्लानिंग एवं घटना को अंजाम देने के बाद सीमाई क्षेत्र में सुरक्षित प्रवेश की योजना भी बनायी गयी.
इसका खुलासा केडिया अपहरण कांड में संलिप्त अपराधी बबलू पासवान एवं विमलेन्दू रंजन झा की गिरफ्तारी से हुआ है. पूछताछ में बबलू ने पुलिस को बताया है कि अपहरण को लेकर बरियापुर में तीन गिरोह के बदमाशों का जमावड़ा हुआ था. जहां घटना को अंजाम देने की प्लानिंग बनी.