31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी बदले

पंचायत चुनाव. निष्पक्ष मतगणना कराने को आयोग के निर्देश पर कार्रवाई मोतिहारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारियों को बदल दिया है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की है और मूल प्रखंड को छोड़ दूसरे प्रखंडों के […]

पंचायत चुनाव. निष्पक्ष मतगणना कराने को आयोग के निर्देश पर कार्रवाई

मोतिहारी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारियों को बदल दिया है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की है और मूल प्रखंड को छोड़ दूसरे प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी बनाया है.
जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि निष्पक्ष मतगणना कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता में शामिल है. निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के विरुद्ध मतगणना कार्य से संबंधित तरह-तरह की शिकायतें मिल रही थी, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गयी है.
कौन कहां के बने निर्वाची पदाधिकारी
कुमार अश्विनी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी को आदापुर, तुरकौलिया के निर्वाची पदाधिकारी कुमुद कुमार को रामगढ़वा, सुगौली के निर्वाची पदाधिकारी रमण सिन्हा को फेनहरा, बंजरिया के रमेंद्र कुमार को संग्रामपुर, पीपराकोठी के रितेश कुमार को चिरैया, कोटवा के मोहम्मद सज्जाद को अरेराज, रक्सौल के अमित कुमार को कल्याणपुर, रामगढ़वा के जितेंद्र कुमार को बनकटवा, छौड़ादानो के अरविंद कुमार गुप्ता को केसरिया, आदापुर के प्रभात रंजन को मोतिहारी का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
इसी तरह अरेराज के निर्वाची पदाधिकारी सह विकास पदाधिकारी अमित कुमार को कोटवा, पहाड़पुर के श्री रवि को ढाका, हरसिद्धि के लोकेंद्र यादव को मधुबन, संग्रामपुर के सुनील कुमार को बंजरिया, पकड़ीदयाल के अनुराग आदित्य को चकिया, पताही के अमर कुमार को मेहसी, मधुबन के सुनील कुमार को हरसिद्धि, तेतरिया के सुनील गॉड को घोड़ासहन, फेनहारा के अलख निरंजन को सुगौली, चकिया के शशिकांत प्रसाद को पकड़ीदयाल, मेहसी के मो इस्माईल अंसारी को पताही, कल्याणपुर के सरोज कुमार को रक्सौल, केसरिया के अमरेंद्र कुमार को छौड़ादानो, ढाका के रामनाथ कुमार को पहाड़पुर, घोड़ासहन के अल्लाउदीन अंसारी को तेतरिया, चिरैया के
सुनीता कुमारी को पीपराकोठी
तथा बनकटवा के निर्वाची
पदाधिकारी नंनद किशोर साह को तुरकौलिया का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
आज से हाेगा मतों की िगनती का कार्य, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें