हादसा. गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर में लगी आग
Advertisement
24 से अधिक झुलसे, 10 गंभीर
हादसा. गैस रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर में लगी आग आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जल कर राख मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : सुगाैली के छपवा चौक स्थित कमला मार्केट में गैस रिफलिंग के दौरान सिलिडंर में आग लगने से 24 से अधिक लोग झुलस गये. इनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी […]
आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जल कर राख
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : सुगाैली के छपवा चौक स्थित कमला मार्केट में गैस रिफलिंग के दौरान सिलिडंर में आग लगने से 24 से अधिक लोग झुलस गये. इनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने जख्मी लोगों में 16 लोगों को पटना रेफर कर दिया है. घटना मंगलवार की शाम 6:30 बजे के आसपास की है. आग से आधा दर्जन दुकानें खाक हो गयीं. जानकारी के अनुसार,
कमला मार्केट में लाल बाबू प्रसाद की दुकान में गलत तरीके से गैस रिफलिंग किया जा रहा था. इसी दौरान आग लग गयी. घायलों में कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल तो कुछ का रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है. घटनास्थल पर सदर एसडीओ रजनीश लाल व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत सहित थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा कैंप कर रहे हैं. एसडीओ ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. चिकित्सक एचपी ठाकुर ने बताया कि घायलों की हालत काफी खराब है. स्थिति को देखते हुए 16 घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है. पटना रेफर होने वालों में छपवा का शिवम, सुगांव का अर्जुन साह, सुनील कुमार, हरसिद्धि के धर्मेंद्र कुमार, श्रीपुर के राधाकृष्ण चौधरी शामिल हैं.
16 को इलाज के लिए पटना किया गया रेफर
गैस रिफिलिंग के धंधेबाजों को बख्शा नहीं जायेगा. सुगौली की घटना में दोषी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
सिलिंडर फटने से हुआ धमाका, दहले लोग
सुगौली के छपवा चौक स्थित कमला मार्केट में जब रिफलिंग के दौरान गैस सिलिंडर फटने से कोहराम मच गया. अचानक चीख-पुकार मच गयी. आग से झुलसे लोग दर्द से झटपटा रहे थे. वहीं, जो सही सलामत थे, वह अपनी जान बचाने में लगा हुए थे. भगदड़ में किसी को किसी की परवाह नहीं थी. स्थिति ऐसी थी कि घायलों के लिए पीएचसी में बेड भी कम पड़ गये.
उन्हें सदर अस्पताल लाने के लिए जिला से तीन एंबुलेंस भेजे गये. सिविल सर्जन प्रशांत कुमार सहित तमाम चिकित्सक सदर अस्पताल पहुंच गये. घायलों के अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी इलाज में जुट गये. वहीं, डीएम अनुपम कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घायलों की स्थिति का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement