10वें चरण का पंचायत आम चुनाव सोमवार को होगा. कल्याणपुर के 24 पंचायतों में सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे, जहां 2563 प्रत्याशियों के भविष्य को मतपेटिकाओं में बंद किया जायेगा. इसके लिए 347 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
Advertisement
2563 प्रत्याशियों के भाग्य पर मुहर आज
10वें चरण का पंचायत आम चुनाव सोमवार को होगा. कल्याणपुर के 24 पंचायतों में सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे, जहां 2563 प्रत्याशियों के भविष्य को मतपेटिकाओं में बंद किया जायेगा. इसके लिए 347 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस […]
मोतिहारी : 10वें चरण में कल्याणपुर प्रखंड के 24 पंचायतों में चुनाव सोमवार को होगा. 2563 विभिन्न पदों के प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. 199 दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है और हर तरह की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है.
जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए हर स्तर पर तैयारी की गयी है. चार स्थानों पर सीमा को सील किया गया है. जबकि छह चेक पोस्ट बनाये गये हैं. हर तरह की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है और उपद्रव्य तत्वों के साथ सूचना मिलते ही सख्ती के साथ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
बताया कि प्रत्येक पंचायतों में एक-एक सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. तीन पंचायतों पर एक-एक जोनल दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. दो सुपर जोनल दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है और हर स्तर से मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया गया है.बताया कि बाइकर्स टीम के सक्रिय रहेगी और मतदान केंद्रों का भ्रमण करती रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement