मोतिहारी : हरसिद्धि थाना अंतर्गत भादा गांव में एक महिला को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायल महिला अकलु राम की पत्नी ललिता देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर ललिता ने नगर पुलिस को बताया है कि आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को लेकर वापस घर लौट रही थी.
इस दौरान नकल राम, सहोदरा देवी, किसमती देवी, अनु कुमार व अनिता देवी ने घेर लिया, उसके बाद फरसा से मार घायल कर दिया. उक्त सभी आरोपियों ने मारपीट कर अधमरू करने के बाद घर में घुसकर पेटी तोड़ 10 हजार नकद व आभूषण निकाल लिया. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.