मोतिहारी : शहर के रिहायसी इलाकों में बुधवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. अगरवा मोहल्ला स्थित एक लॉज में घुसकर चोरों ने नकद, लैपटॉप सहित हजारों का सामान गायब कर दिया. वहीं, स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान के एस्बेडट्स का छत तोड़ चोरों ने कैश काउंटर से 20 हजार नकद चोरी कर लिया.
घटना को लेकर प्रतिष्ठान मालिक सहित लॉज में रहने वाले छात्र ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. स्टेशन रोड स्थित मां तारा ट्रेडिंग के मालिक मिथलेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया. गुरुवार की सुबह जब दुकान खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा था.
चोर दुकान के एस्बेडट्स का छत तोड़ अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, अगरवा गली नंबर तीन स्थित राजा लॉज का छात्र जसमुद्दीन आलम ने बताया है कि चोर दरवाजा का किल्ली खोल अंदर घुसकर पांच हजार नकद, एक लैपटॉप, एक गैस सिलेंडर, साइकिल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया.