मोतिहारी : एक अगवा किशोरी की तलाश में दिल्ली पुलिस बुधवार को मोतिहारी पहुंची. दिल्ली के लाहोरी गेट थाना के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने नौ वर्षीय किशोरी को बापूधाम रेलवे स्टेशन के बाहर से बरामद कर लिया. उसकी बरामदगी के बाद साफ हुआ कि उसका अपहरण नहीं हुआ था,
बल्कि परिजनों से नाराज होकर घर से भाग निकली थी. कानूनी प्रक्रिया पुरी कर दिल्ली पुलिस किशोरी को अपने साथ ले गयी. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि किशोरी परिजनों से नाराज होकर अपने नाना के पास जाने के लिए घर से फरार हो गयी. इस दौरान परिजनों ने लाहोरी गेट थाना में उसके अपहरण को लेकर कांड संख्या 116/ 16 दर्ज कराया था.