अरेराज : आठवें चरण के पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर गोविंदगंज, मलाही व हरसिद्धि थाना पुलिस द्वारा 15 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. जिस सूची को कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजा गया.
मलाही थाना द्वारा अंबिका यादव, अमरजीत यादव, हरसिद्धि थाना धनखराय के नवल सहनी, बैरियाडीह के रामेश्वर सिंह, दूधही के फारूख आलम व गोविंदगंज थाना नवादा के लालबाबू खान, सुजायतपुर के सोनू सिंह, बभनौली के नारायण पांडेय, पिपरा के युवराज पांडेय सहित 15 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए डीएसपी कार्यालय को भेजा गया है. डीएसपी कार्यालय द्वारा बुधवार को डीएम व एसपी को भेजा गया.