सुगौली : बस स्टैंड चौक के समीप एक डंफर ट्रक से कुचलकर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के छेगराहा वृता टोला गांव के 58 वर्षीय बेलदार यादव बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपनी 10 वर्षीय पोती संध्या के साथ अपनी लड़की के ससुराल रामगढ़वा थाना के त्रिवेणी गांव साइकिल से जा रहे थे. तभी रोड बनाने में लगी तांतिया कंस्ट्रक्शन कंपनी का डंफर संख्या यूपी53डीटी/0957 गोरखपुर से पत्थर लेकर पीछे से आ रही थी, जिससे घटना घटी.
मृतक की पोती संध्या ने रोते हुए बताया कि हमलोग सड़क किनारे से जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाबा को ठोकर मार दिया. संयोग ही था कि वह बाल-बाल बच गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अवधेश झा, दारोगा श्यामनारायण प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. साथ ही चालक यूपी के कुशीनगर पड़रौना निवासी मोबिन अंसारी को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी थी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया. बीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति छेगराहां मध्य विद्यालय में रसोइया का काम करता था. रसोइयां संघ के प्रखंड अध्यक्ष ताराचंद्र यादव ने सरकार से मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने की मांग की है.