मोतिहारी : मौसम विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 23 से 27 अप्रैल तक उतर बिहार के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकती है. न्यून्तम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहन की संभावना बतायी गयी है. इस दौरान पछिया हवा की रफ्तार 12 से 18 किमी प्रति घंटा रहेगी. किसानों को सलाह दी गयी है कि पशुओं को छांव में रखे.
Advertisement
मौसम रहेगा शुष्क, दो दिनों में 43 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
मोतिहारी : मौसम विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार 23 से 27 अप्रैल तक उतर बिहार के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकती है. न्यून्तम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहन की संभावना बतायी गयी है. इस दौरान पछिया हवा की रफ्तार 12 से 18 […]
पिछात मक्का के साथ बसंतकालीन सब्जी की सिंचाई करें,
ताकि खेतों में नमी बरकरार रह सके. इधर वरीय चिकित्सक डाॅ आशुतोष शरण ने बताया कि तेज धूप में निकलने से परहेज करें. घर में भी अगर हैं तो पानी का सेवन अधिक करें. मौसमी रसदा फल, तरबूज, खीरा आदि फायदेमंद होगा. पैर में खुले चप्पल का प्रयोग इस मौसम में फायदेमंद होगा. इधर डाॅ पुष्कर कुमार ने बताया कि धूप में घर से बाहर निकले तो माथे पर टोपी या तौलिया जरूरत रखें. वाहन से हैं तब भी साथ में पानी रखें. छात्र- छात्राओं को धूप में अगर क्लास या कोचिंग जाने की मजबूरी हो तो बैग के साथ पानी का बोतल अवश्य रखें. इस समय छोअे बच्चों को धूप में नहीं निकलने दे तो बेहतर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement