28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल करेंगे सत्याग्रह शताब्दी पार्क का उद्घाटन

15 अप्रैल 2016 को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा. इस मौके पर शहर स्थित बने सत्याग्रह शताब्दी पार्क का शहरवासियों के लिए खोल दी जायेगी. नवनिर्मित सत्याग्रह पार्क का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल करेंगे. वहीं, इस अवसर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नप प्रशासन स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा चलायेगी. मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह […]

15 अप्रैल 2016 को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा. इस मौके पर शहर स्थित बने सत्याग्रह शताब्दी पार्क का शहरवासियों के लिए खोल दी जायेगी. नवनिर्मित सत्याग्रह पार्क का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल करेंगे. वहीं, इस अवसर शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए नप प्रशासन स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा चलायेगी.

मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर शहरवासियों को सत्याग्रह शताब्दी पार्क का तोहफा मिलेगा. 15 अप्रैल 2016 को शताब्दी वर्ष पूरा होने के मौके पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद पार्क का उद्घाटन करेंगे. ये बातें नप के मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना एवं उपमुख्य पार्षद मोहबुल हक ने कहीं. वे सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. कहा कि 15 अप्रैल 1917 को बापू पहली बार चंपारण आये थे.
आगमन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल को शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा. इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री कोविंद के आने की सहमति प्राप्त हुई है. वहीं, सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी को भी आमंत्रण भेजा गया है. जिसे उन्हाेंने स्वीकार कर लिया है़ कहा कि शहर के ज्ञानबाबू चौक समीप बन कर तैयार नवनिर्मित सत्याग्रह शताब्दी पार्क का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे. वहीं, उनके द्वारा पार्क में लगे बापू की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा.
सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के इस मौके नप प्रशासन आठ से 23 अप्रैल तक स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा मनायेगी. इस दौरान लोगों को शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए पॉलीथिन एवं थ्रमोकोल के बने सामान का उपयोग नहीं करने की अपील की जायेगी. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान वार्ड पार्षद संबंधित वार्ड में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूकत करने के साथ लोगों को घर के साथ अपने आसपास की जगह की सफाई करने एवं कूड़ा-कचरा चिह्नित जगहों पर रखने की अपील करेंगे. उन्होंने स्वास्थ्य पर पॉलीथिन प्रयोग से पड़ने वाले प्रतिकूल असर को गिनाते पर्यावरण की संरक्षा के मद्देनजर पॉलीथिन प्रयोग नहीं करने एवं झोला लेकर बाजार जाने की अपील शहरवासियों से की है. मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह नप पार्षद मदन मोहन मिश्र उर्फ बाबा मौजूद थे.
15 अप्रैल 1917 को आये थे बापू : राष्ट्र को समर्पित चंंपारण के लाल पं राजकुमार शुक्ला के अथक प्रयास पर मोहनदास करमचंद गांधी पहली बार 15 अप्रैल 1917 को चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी आये. बापू ने चंंपारण में किसानों पर निलहो के अत्याचार एवं तीन कठिया प्रथा के खिलाफ लोगों को गोलबंद कर सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की. चंपारण से हुई सत्याग्रह आंदोलन की शंखनाद ने पूरे देश को जगा दिया. सत्याग्रह आंदोलन के मुहिम में आजादी के लिए देशवासियों की गोलबंदी के आगे अंगरेजी हुकूमत को घुटने टेकने पड़े.
दो करोड़ की लागत से बना है पार्क : सत्याग्रह शताब्दी पार्क का निर्माण पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किये गये है. नप प्रशासन की पहल पर शहर में यह अनोखा एवं आधुनिक पार्क बनायी गयी है. पार्क में चंपारण से जुड़े बापू की यादों को सहेजने का प्रयास किया गया है. पार्क में बापू की प्रतिमा लगायी गयी है. वहीं, दीवार पर उनसे जुड़े स्लोगन लिखे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें