मोतिहारी : शहर के विभिन्न इलाकों व सड़क के किनारे अवैध कब्जा जमाने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसी कड़ी में गुरुवार के सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान कचहरी चौक से शुरू हुआ जो बलुआ तक चला.
सड़क का अतिक्रमण करने वाले तत्वों को भविषय में ऐसी गलती नहीं करने की सख्त हिदायत दी गयी. एसडीओ ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़के पतली हो गयी है और यही कारण है कि जाम की समस्या बनी रहती है. यात्री जाम से जूझते रहते हैं. बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा.