28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंजरिया में झपटमारों ने बैंककर्मी से मोबाइल छीना

नाजिर से किया जवाब -तलब मोतिहारी : समाहरणालय स्थित जिला नजारत के नाजिर द्वारा बड़े पैमान पर वाउचर नहीं देने व स्थानांतरण के करीब आठ माह बाद भी प्रभार नहीं देना नाजिर के लिए गले की हड्डी बन सकती है . यहीं नहीं लोक सभा चुनाव के दौरान उक्त नाजिर के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय […]

नाजिर से किया जवाब -तलब

मोतिहारी : समाहरणालय स्थित जिला नजारत के नाजिर द्वारा बड़े पैमान पर वाउचर नहीं देने व स्थानांतरण के करीब आठ माह बाद भी प्रभार नहीं देना नाजिर के लिए गले की हड्डी बन सकती है . यहीं नहीं लोक सभा चुनाव के दौरान उक्त नाजिर के द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय से अपने नाम से 10 लाख रूपये का चेक कटवा लिया चुनाव खर्च के लिए जिसे अपने निजी खाते में डाल लिया .नजारत उप समाहर्ता कुमार मंगलम ने बताया कि नियमानुसार उसे सरकारी खाते में राशि दे देनी चाहिए, जो अब तक नहीं किया गया है .इसको ले विभागीय स्तर पर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है
.सवाल यह भी उठ रहा है कि चुनाव कार्यालय के द्वारा नाजीर के व्यक्तिगत नाम से चेक कैसे दे दिया जो जांच का विषय है .विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नाजिर शत्रुध्न पंडित के द्वारा 2007-08 के परीक्षा का वाउचर भी अभी नहीं दिया गया है .इसके अलावे कई वाउचर है जो सिस्टमेटिक ढंग से नहीं है . तो कई वाउचर नहीं मिल रहे हैं.
आठ माह पूर्व नाजिर का हुआ है स्थानांतरण: जिला नजारत में नाजिर रहे शत्रुध्न पंडित का स्थानांतरण करीब आठ माह पूर्व डीआरडीए के नाजिर के रूप में किया गया . उनके स्थान पर डीआरडीए से मनई राम को जिला नजारत का नाजिर बनाया गया . लेकिन स्थानांतरण के इतने लंबे अर्से बाद भी श्री पंडित के द्वारा नहीं राशि दी गई और नहीं प्रभार दिया गया जो गंभीर मामला है .
क्या कहते हैं अधिकारी : अपने खाते में 10 लाख रूपये डालने व प्रभार सहित अन्य मामलों को ले नाजिर से जवाब तलब किया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें