मोतिहारी : शहर के हेनरी बाजार में किराना व्यवसायी टुन्ना प्रसाद को चाकू मार घायल कर दिया गया. घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास की है. व्यवसायी के शरीर के कई हिस्से पर चाकू के गहरे जख्म का निशाना है. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, व्यवसायी टुन्ना प्रसाद मिस्कौट मुहल्ला के रहने वाले है. उसी मुहल्ला में उनका किराना दुकान है.
शुक्रवार की शाम वह हेनरी बाजार समान की खरीदारी करने गये थे. इस दौरान उनके ही मोहल्ले का इमरान नामक युवक उनपर चाकू से हमला कर दिया. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार व नाका दो के प्रभारी सज्जाद गद्दी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. नगर इंसपेक्टर ने बताया कि व्यवसायी का बयान दर्ज कर लिया गया है. उसने चाकू से जानलेवा हमला करने व पॉकेट से 12 हजार नकद छीनने का आरोप इमरान पर लगाया है.