मधुबन : सीआरपीएफ व पुलिस नक्सलियों के खोज में पूर्वी चंपारण व शिवहर के सीमावर्ती गांवों में सोमवार की रात्रि स्पेशल काॅबिंग आॅपरेशन चलाया. नक्सली बंदी व गिरफ्तार नक्सली कमांडर भास्कर के निशानदेही पर कई संदिग्ध ठिकानों की जांच की गयी. हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध पुलिस के हत्थे नहीं आ सका. काॅबिंग आॅपरेशन राजेपुर,मधुबन व फेनहारा के सीमावर्ती गांवों के आसपास चलाया गया. आॅपरेशन का नेतृत्व पकड़ीदयाल एसडीपीओ विजय कुमार ने किया.
टीम में राजेपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक, मधुबन थानाध्यक्ष राजमणी, फेनहारा थानाध्यक्ष मंजर आलम, पकड़ीदयाल के प्रभारी थानाध्यक्ष रघुनंदन राम व पताही के अरुण कुमार शामिल थे. इधर, नक्सलियों द्वारा आहुत 48 घंटे के बिहार-झारखंड बंद के दूसरे दिन मधुबन व फेनहारा में असर नहीं के बराबर रहा. दोनों जगहों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानें खुली रहीं. यात्री वाहन आम दिनों की तरह चलीं. जबकि राजेपुर के कुछ जगहों पर बंदी का असर दिखा. मुजफ्फरपुर-तेतरिया पथ में यात्री वाहनों का परिचालन कम हुआ. बंदी के दूसरे दिन सीआरपीएफ की बाईकर्स टीम ने राजेपुर में काफी सक्रिय रही.