मोतिहारी : रक्सौल से हावड़ा जा रही डाउन मिथिला एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री का पर्स उड़ाने में सफल रही एक महिला पॉकेटमार शनिवार को रंगेहाथ पकड़ी गयी. यात्री की सूचना पर राजकीय रेल पुलिस ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पॉकेटमार को एक्सप्रेस ट्रेन से बॉगी के शौचालय से पकड़ने में कामयाब रही. जांच के दौरान शौचालय में छुपाने गये महिला यात्री का पर्स भी बरामद हुआ, जिसमें रखे 27 सौ रुपये नकद एवं अन्य समान की बरामदगी हुई.
Advertisement
मिथिला एक्सप्रेस से धरायी महिला पॉकेटमार
मोतिहारी : रक्सौल से हावड़ा जा रही डाउन मिथिला एक्सप्रेस में महिला रेलयात्री का पर्स उड़ाने में सफल रही एक महिला पॉकेटमार शनिवार को रंगेहाथ पकड़ी गयी. यात्री की सूचना पर राजकीय रेल पुलिस ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पॉकेटमार को एक्सप्रेस ट्रेन से बॉगी के शौचालय से पकड़ने में कामयाब रही. जांच के […]
पकड़ी गयी महिला पॉकेटमार ने अपनी पहचान प्रियंका उर्फ कुसुम बताया है. वह बेतिया नगर थाना के काली बाग की रहनेवाली है. इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष सरयुग राम ने की. बताया कि रेल यात्री पिंकी कुमारी की शिकायत पर मामले में पॉकेटमार महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
न्यायिक हिरासत में पकड़ी गयी महिला पॉकेटमार को बेतिया रेल न्यायालय भेजा जायेगा. बताते चले कि शहर के छतौनी मठिया निवासी पप्पू कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी रक्सौल से मोतिहारी डाउन मिथिला एक्सप्रेस से आ रही थी. स्टेशन पर उतरने के क्रम में महिला पॉकेटमार ने उसका पर्स उड़ा लिया. यात्रियों के शोरगुल पर प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात रेल पुलिस की महिला आरक्षी मनिंद्र कुमारी एवं एएसआइ राजकुमारी देवी व जवान सन्नी कुमार ने छानबीन शुरू कर दिया. कारवाई में महिला पॉकेटमार रंगेहाथ पकड़ी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement