मोतिहारी : हर के अमलापट्टी मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर मसुद एजाज सहित उसकी मां व बहन को घर में घुसकर पीटा गया. घटना को लेकर मसूद एजाज ने नगर थाना में आवेदन देकर जहांगीर खा व उसके पुत्र छोटू खां को आरोपित किया है.उसने पुलिस को बताया है कि उसके घर के सामने रिश्तेदार का मकान है. उस मकान में जहांगीर किराया पर रहता है. रिश्तेदार के मकान में उसका भी हिस्सा है. वह अपने हिस्से की जमीन में टंकी खुदवा रहा था.
इसको लेकर जहांगीर ने गाली गलौज किया, उसके बाद निर्माण पर रोक लगा दी. विरोध करने पर पुत्र छोटू के साथ लाठी-डंडा लेकर घर में घुसकर मारपीट की. गले से सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर इंसपेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.