22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी व बच्ची के अपहरण का आरोप

एसपी के जनता दरबार में पहुंच दिया आवेदन मामला केसरिया के चांद परसा गांव का मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत चांदपरसा गांव के संजय सहनी ने एसपी के जनता दरवार में आवेदन देकर ससुराल वालों पर पत्नी प्रमिता कुमारी के अपहरण का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में बताया है कि प्रतिमा कुमारी से प्रेम […]

एसपी के जनता दरबार में पहुंच दिया आवेदन

मामला केसरिया के चांद परसा गांव का
मोतिहारी : केसरिया थाना अंतर्गत चांदपरसा गांव के संजय सहनी ने एसपी के जनता दरवार में आवेदन देकर ससुराल वालों पर पत्नी प्रमिता कुमारी के अपहरण का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में बताया है कि प्रतिमा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. उसके मायके वालों को शादी से एतराज था.
कुछ दिनों तक अपनी नाराजगी जाहिर की, लेकिन बाद में मधुर संबंध बना एक साजिश के तहत प्रतिमा व 16 माह की बच्ची अंशु कुमारी को अपने साथ बुला घर ले गये. उसके बाद विदा नहीं कर रहे. अपने घर में कैद कर रखे है. उसने सास शांति देवी, ससुर मुक्तिनाथ महतो व श्यामकिशोर महतो को आरोपित करते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है.
वहीं घोड़ासहन के शेखौना महाजन टोला के अब्दुल सलाम ने आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र चौथी कक्षा के छात्र मो इमरान को ग्रामीण नजीबुल्लाह, फैजुल्लाह, इमामुल्लाह, तेजामुल्लाह व सनाउल्लाह दरवाजे से उठाकर ले गये, उसके बाद कपड़ा धोने वाली मशीन में डाल दिया, जिससे उसका दाहिना हाथ कट गया.
घटना को लेकर घोड़ासहन थाना में कांड संख्या 216/15 दर्ज है, लेकिन पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही. फरियाद सुन रहे मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह ने सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी को मामले की अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा.
वहीं छौड़ादानो के सेमरहिया गांव निवासी शेख मुस्लिम ने ग्रामीण उमर फारूख पर सत्यता को छुपा कर गलत ढंग से पास्पोर्ट बनवाने का आरोप लगाया है. उसने आवेदन में कहा है कि शेख फारूख पर कई आपराधिक मामले दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें