भाई ने ही किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
पंच सदस्य व पत्नी से मारपीट
भाई ने ही किया जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती पंचायती नहीं करने पर उतारा भाई व भौजाई पर गुस्सा मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया गांव में भाइयों के विवाद में पंचायती के लिए टालमटोल करने पर पंच सदस्य यादोलाल साह व उसकी पत्नी धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज […]
पंचायती नहीं करने पर उतारा भाई व भौजाई पर गुस्सा
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया गांव में भाइयों के विवाद में पंचायती के लिए टालमटोल करने पर पंच सदस्य यादोलाल साह व उसकी पत्नी धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर यादोलाल ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर सगे भाई जग्गा साह, उसके पुत्र मंटू साह, लवकुश साह, दिलावती देवी सहित अन्य को आरोपित किया है.
उसने पुलिस को बताया है कि मंटू साह व छोटे भाई चंद्रिका साह के बीच शुक्रवार की रात में मारपीट हुई. इसको लेकर दोनों पंचायती के लिए पहुंचे. उनसे कहा कि पंचायती कल होगी. दोनों अपने-अपने घर चले गये. कुछ घंटे बाद जग्गा साह अपने परिवार वालों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर गाली गलौज करते हुए पहुंचा और कहा कि पंचायती करो,
वरना जान से मार देंगे. विरोध करने पर फरसा से सिर पर मार दिया. बचाने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की और आभूषण छीन लिया. पुलिस कैंप के प्रभारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.
घर व दुकान में की लूटपाट: मोतिहारी . फेनहारा थाना अंतर्गत टेवसा गांव में शुक्रवार की रात रामदुलार ठाकुर को घर से खींच धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. उसके दुकान का ताला तोड़ हजारों का समान व घर से करीब 50 हजार नकद भी हमलवारों ने लूट लिया.
शहर के कोल्हुअरवा से पश्चिम बंगाल की युवती बरामद: मोतिहारी . पुलिस ने शहर के कोल्हुअरवा मुहल्ला में छापेमारी कर पश्चिम बंगाल से लापता एक युवती को बरामद कर लिया. युवती इंदिरा कुमारी हाबड़ा के अकरमपुर वार्ड नंबर 12 के निवासी दीपक साह की पुत्री है. पुलिस ने उसको कोल्हुअरवा मुहल्ला के राजकुमार पासवान के घर से बरामद किया है. बताया जाता है कि राजकुमार पासवान की पत्नी बंगाली है. वह इंदिरा को नौकरी का झांसा देकर अपने साथ भाग कर मोतिहारी लायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement