27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली के नाम पर दहशत फैलानेवाले तीन िगरफ्तार

मोतिहारी : नक्सली संगठन के नाम पर आतंक मचाने वाले एक बड़े गिरोह के तीन अपराधी रविवार की रात गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस ने अपराधियों को दरपा थाना के नरकटिया बाजार से पकड़ा है. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, एक बाइक व एक कटर बरामद हुआ है. […]

मोतिहारी : नक्सली संगठन के नाम पर आतंक मचाने वाले एक बड़े गिरोह के तीन अपराधी रविवार की रात गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस ने अपराधियों को दरपा थाना के नरकटिया बाजार से पकड़ा है. उनके पास से एक रेगुलर पिस्टल, एक देसी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, एक बाइक व एक कटर बरामद हुआ है. अपराधियों का जमावड़ा दरपा के बैकुंडवा गांव में स्वर्ण व्यवसायी बिंदा सोनार के घर डाका डालने के लिए हुआ था.

पुलिस इसकी सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी की गयी. इस दौरान सात-आठ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि फरार अपराधियों की

नक्सली के नाम
पहचान हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में नरकटिया का शंभु शरण प्रसाद, आदापुर बखरी का मोतीलाल पासवान व लखौरा के लक्ष्मीपुर कटहरिया का रंजन कुमार यादव शामिल हैं. एसपी के अनुसार, शंभू शरण प्रसाद के घर पर अपराधियों का जमावड़ा हुआ था. वहां खाना से लेकर शराब तक की व्यवस्था थी. खाना खाने व शराब पीने के बाद दपरा के बैकुंडवा गांव में स्वर्ण व्यवसायी के घर डाका डालने की योजना थी. लेकिन इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी से लखौरा में एक सप्ताह पहले हमारा पेट्रोल पंप पर फायरिंग व लूटपाट और छौड़ादानो के व्यवसायी पन्नालाल सेठ से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले का भंडाफोड़ हुआ है. अपराधियों ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. इनका आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा-चौड़ा है.
इनपर नक्सली वारदार से लेकर हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती, चोरी व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं. छापेमारी में एएसपी अभियान राजीव कुमार, रक्सौल डीएसपी राकेश कुमार, दपरा थानाध्यक्ष सतीशचंद्र माधव सहित अन्य शामिल थे.
शंभू ने लड़ा था विधान सभा चुनाव
डकैती की योजना बनाते पकड़े गये अपराधियों में दपरा नरकटिया बाजार का शंभू शरण प्रसाद नरकटिया विधान सभा क्षेत्र से नेशनल पैंथर पार्टी से विधान सभा का चुनाव भी लड़ा था. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष भी रह चुका है. एसपी ने बताया कि शंभू शरण अपने गिरोह का सेकेंड मैन है. अपराध की योजना बनाने, अपराधियों को शरण देने से लेकर अपराध करने में माहिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें