मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मधुबनीघाट में पुरानी अदावत को लेकर सुनील तिवारी के घर में घुस मारपीट व लूटपाट की गयी. हमलवारों ने हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को कब्जे में लेकर आभूषण व नकद लूट लिया, उसके बाद धमकी देते हुए निकल गये. घटना को लेकर श्री तिवारी ने थाना […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मधुबनीघाट में पुरानी अदावत को लेकर सुनील तिवारी के घर में घुस मारपीट व लूटपाट की गयी. हमलवारों ने हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को कब्जे में लेकर आभूषण व नकद लूट लिया,
उसके बाद धमकी देते हुए निकल गये. घटना को लेकर श्री तिवारी ने थाना में आवेदन दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
श्री तिवारी ने पुलिस को बताया है कि रात करीब आठ बजे के आसपास ग्रामीण प्रेम तिवारी, दिनबंधु तिवारी, चुटकुल तिवारी, दयाशंकर तिवारी, शिवशंकर तिवारी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंचे. सिने पर हथियार तानते हुए घर के अंदर ले गये, उसके बाद लूटपाट करने लगे. महिलाओं के शरीर से आभूषण उतार लिया.
सूटकेश तोड़ 15 हजार नकद व पॉकेट से 25 सौ नकद लूट कर धमकी देते हुए चले गये. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उक्त आरोपियों से जमीनी विवाद चल रहा है.