28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे तक तड़पती रही प्रसूता

अरेराज : मरीज इमरजेंसी मे तड़पता रहा लेकिन रेफरल अस्पताल में चिकित्सक नदारत रहे. वहीं प्रसव कराने के लिए सभी दवा खरीदने के बावजूद नर्स द्वारा प्रसूता से पांच सौ रुपये की मांग की गयी. शिकायत पर बीडीओ द्वारा अस्पताल की जांच की गयी. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा निवासी आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया […]

अरेराज : मरीज इमरजेंसी मे तड़पता रहा लेकिन रेफरल अस्पताल में चिकित्सक नदारत रहे. वहीं प्रसव कराने के लिए सभी दवा खरीदने के बावजूद नर्स द्वारा प्रसूता से पांच सौ रुपये की मांग की गयी.

शिकायत पर बीडीओ द्वारा अस्पताल की जांच की गयी. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा निवासी आशुतोष कुमार तिवारी ने बताया कि पुत्रवधू को प्रसव का दर्द होने पर शनिवार को 10.30 बजे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. भर्ती के बाद डयूटी में लगी नर्स द्वारा सभी दवा व सूई खरीद कर मंगाया गया.
प्रसव के उपरांत नर्स द्वारा 500 रुपये की मांग की जाने लगी. तब तक बच्चा को सांस लेने में कठिनाई होने के कारण चिकित्सक को दिखाने के लिए परेशान हो गये, लेकिन कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं पाये जाने पर बच्चे को सिरियस स्थिति में निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. उसके बाद भी चार बजे तक अस्पताल में कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फोन करने के बावजूद भी कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया,
जिसको लेकर जिलाधिकारी को फोन कर शिकायत के बाद बीडीओ अमीत कुमार पांडेय व जीपीएस सतीश कुमार पहुंच कर पीड़ित का बयान लिया गया. वहीं बच्चे की स्थिति को बिगड़ते देख परिजन उसे मोतिहारी लेकर आये. वहीं बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि अस्पताल में कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं था वहीं डयूटी पर रही नर्स पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें