आदापुर : विद्युत विभार इन दिनों राजस्व वसूली को लेकर काफी सजग दिख रही है. इसको लेकर विभाग योजनावद्ध तरीके से जगह-जगह विद्युत आपूर्ति विपत्र जमा के लिए शिविर लगा रही है.
Advertisement
राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग सजग
आदापुर : विद्युत विभार इन दिनों राजस्व वसूली को लेकर काफी सजग दिख रही है. इसको लेकर विभाग योजनावद्ध तरीके से जगह-जगह विद्युत आपूर्ति विपत्र जमा के लिए शिविर लगा रही है. वहीं दूसरी ओर एक अभियान के तहत विभिन्न गांवों के विद्युत बकायेदारों की विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है. इसकी जानकारी देते […]
वहीं दूसरी ओर एक अभियान के तहत विभिन्न गांवों के विद्युत बकायेदारों की विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए जेइ सुरेन्द्र पाठक ने बताया बीते चार दिनों के अंदर क्षेत्र के धबधबवा, कनुनीया, सिरिसिया कला, औरैया, यमुनापुर सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों बकायेदारों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है. साथ ही हिदायत के साथ विद्युत विपत्र की राशि जमा कराने का निर्देश दिया गया है.
वहीं विपत्र की राशि जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की भी बात कही गयी है. वहीं जेई पाठक ने बताया कि 20 हजार से अधिक रुपये के बकायदारों को विभाग द्वारा विपत्र के साथ लाल रंग की नोटिस दी जा रही है. इसके बावजूद राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर राशि वसूल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement