28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी चंपारण ने जहानाबाद को 4-0 से हराया

मोतिहारी : 66वीं बिहार राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट (मोइनुल हक ट्रॉफी) का आगाज मंगलवार को मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब, अरेराज के कॉलेज स्टेडियम, चकिया के गांधी मैदान व चिरैया के उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुआ. मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले गये मैच में पूर्वी चंपारण की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहानाबाद की टीम […]

मोतिहारी : 66वीं बिहार राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट (मोइनुल हक ट्रॉफी) का आगाज मंगलवार को मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब, अरेराज के कॉलेज स्टेडियम, चकिया के गांधी मैदान व चिरैया के उच्च विद्यालय के प्रांगण में हुआ.

मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले गये मैच में पूर्वी चंपारण की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जहानाबाद की टीम को 4-0 से पराजित किया, खेल के 7 वें मिनट में पूर्वी चंपारण टीम के कप्तान कृष्णा शक्या ने गोल कर अपनी टीम का हौसला बुलंद कर दिया. पुन: 22वे मि. में एक और गोल कर कप्तान ने विपक्षी टीम के हौसले को पस्त कर दिया.
जबकि 18 वें मिनट में सुंदर लाल व 35 वें मिनट में शत्रुधन चौधरी ने एक-एक गोल कर 4-0 से मैच पूर्वी चंपारण ने अपने नाम कर ली. 66वीं बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति व खेल मंत्री शिवचंद्र राम, जिलाधिकारी अनुपम कुमार, टूर्नामेंट के चेयरमैन जितेंद्र राणा ने फीता काट कर किया. उद्घाटन के बाद मुख्य तिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व खेल के मैदान से बैलून उड़ा कर मैच का आरंभ किया.
अतिथियों का स्वागत एसपी जितेंद्र राणा ने किया जब कि संचालन पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने किया मौके पर प्रभाकर जायसवाल, अमित सिंह, सुरेश यादव, बच्चा यादव, जिला खेल पदाधिकारी मिथलेश कुमार, सिकंदर राम, एमएलसी बब्लू गुप्ता आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर संजय निराजा, हामीद राजा, मुन्नीलाल यादव, डाॅ राजीव प्रकाश के द्वारा माला पहना कर मंत्री शिवचंद्र राम का स्वागत किया गया. उद्घाटन सत्र के पूर्व डी पी एस विद्यालय छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाया.
मैच के उपरांत वेस्ट 22 का पुरस्कार पूर्वी चंपारण के कप्तान कृष्णा शक्या को एस एस बी कमांडेंट राकेश कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया. वही उच्च विद्यालय चिरैया के खेल के मैदान में शिवहर बनाम खगड़िया के बीच मैच हुआ, जिसमें खगड़िया की टीम 2-1 से विजयी हुई. खेल शुरू होने के दूसरे मिनट में खगड़िया को वंटी कमार ने मध्यांतर के दूसरे मिनट में खगड़िया को संदेश कुमार ने एक -एक गोल किया. जबकि 27वें मिनट में शिवहर के सुजीत कुमार ने एक गोल किया. मैच का उद्घाटन सिकराहना डीएसपी बम -बम चौधरी, एसडीओ मनोज रजत ने किया.
मौके पर बीडीओ सुनिता कुमारी, बीइओ सतेंद्र नारायण सिंह, सिकरहना डीसीएलआर विरेंद्र कुमार, उपस्थित थे. वही अरेराज के कॉलेज स्टेडियम में अररिया व सोनपुर रेलवे के बीच में मैच हुआ. इस मैच में अररिया की टीम 2-0 से विजयी हुई.
अररिया की टीम ने मध्यांतर के पहले व बाद में एक -एक गोल किया. मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक राजन तिवारी, एसडीएम विजय कुमार पांडेय, व डीएसपी नुरूल हक ने किया. मौके पर यशवंत सिंह आदि उपस्थित थे.
चकिया के अनुसार चकिया स्थित गांधी मैदान के प्रांगण में मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन एस डीओ चित्रगुप्त कुमार, डीएसपी मुद्रिका प्रसाद, इंस्पेक्टर ए के आजाद, नगर उपाध्यक्ष हरजीत सिंह राजू ने किया. टूर्नामेंट में नालंदा बनाम अरवल के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें नालंदा ने अरवल को पीछे छोड़ते हुए अपनी जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें