31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक परंपरा है अनमोल

मोतिहारी : रोटरी लेक टाउन मोतिहारी तथा पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत कला महाविद्यालय मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय संगीत समारोह की प्रथम निशा का उद्घाटन करते हुए पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने कहा कि चंपारण की सांस्कृतिक परंपरा सराहनीय है़ आयोजनों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा़ कार्यक्रम […]

मोतिहारी : रोटरी लेक टाउन मोतिहारी तथा पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत कला महाविद्यालय मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय संगीत समारोह की प्रथम निशा का उद्घाटन करते हुए पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने कहा कि चंपारण की सांस्कृतिक परंपरा सराहनीय है़

आयोजनों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा़ कार्यक्रम का आगाज सुविख्यात तबला नवाज पंडित छोटेलाल मिश्र के सुयोग्य शिष्य तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा अजय कुमार से सोलों तबला वादन से हुआ़ उन्होंने तीन ताल में बनारस घराने का उठान, कायदा, गत कायदा, रेला, फरमाइशी चक्करदार, परन, टुकड़ा और ना धिन, धिन्ना के प्रकारों को अपनी ऊंगलियों और थाप द्वारा दर्शाया़ बनारस बाज का एहसास कराने में डा अजय अत्यंत सफ ल और प्रभावी रहे़
हारमोनियम पर उनकी कुशील संगति दिल्ली विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर तथा विश्वविख्यात हारमोनियम वादक पंडित अप्पा साहब जलगांवकार के सुयोग्य शिष्य डॉ विनय मिश्र ने की़ हारमोनियम की पटरियों पर उनकी ऊंगलियों की जादूगरी ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया़ दूसरी प्रस्तुती तीन लोक से न्यारी काशी से पधारी सुश्री शालिनी का शास्त्रीय गायन रहा़ पद्मभूषण पंडित श्री राजन-साजन मिश्र तथा बनारस घराने की डाॅ ऋत्विक सान्याल की सुयोग्ध शिष्या शालिनी ने राग यधुकौंश की अवतारणा द्वारा अपनी प्रस्तुती का आगाज किया़
चैनदारी, स्परों के ठहराव, युर्की, चटवा, काकु, मीड तथा गायक के प्रयोग द्वारा उन्होंने राग पर अपनी जबरदस्त पकड का एहसास कराया़ चंपारण के सांस्कृतिक मंच पर पहली बार महिला तबला वादक की उपस्थिति दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय रहा़ उन्होंने रूपक ताल, मध्य लय तीन ताल, एकताल में संगति प्रदान करते हुए अपने हुनर का लोहा मनवाया़
कार्यक्रम की तीसरी आकर्षक प्रस्तुति कोलकाता से पधारी अंतराष्ट्रीय स्तर की युवा नृत्यांगना एमिली का कथक नृत्य रहा़ उन्होंने शिव सरस्वती वंदना लखनऊ और जयपुर की कथक गुरू डाॅ मालविका मित्रा की सुयोग्य शिष्या एमिली ने थाट के प्रकारो, आगद, गत भाव, गिनती की तिहाईयां, चक्करदार परने, तोड़े-टुकड़े, अनाघात तथा विभिन्न भाव-मुद्राओं तथा तत्कार की शानदार प्रस्तुती द्वारा दर्शकों को अभिभूत कर दिया़
कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुती पुणे(महाराष्ट्र) से पधारी सुविख्यात शास्त्रीय गायिका और डाॅ अश्विनी भिडे देशपाण्डे (मुंबई) की सुयोग्य शिष्या सानिया पाटंकर का गायन रहा़ उन्होंने राग नंद से विलम्बित एकताल में अपने कार्यक्रम की शुरूआत की़ उन्होंने अपनी गायकी की छाप श्रोताओं के दिलों पर छोडी़ समस्त कार्यक्रम का संचालन डाॅ अरूण कुमार ने किया़
इस अवसर पर प्रो शोभाकांत चौधरी, डा रामनिरंजन पाण्डेय, रामचंद्र साह, सुप्रसिद्ध संगीत चिंतक संजय पांडेय तथा लेक टाउन रोटरी के सदस्यगण डाॅ देवाशीष मुखर्जी, डाॅ स्वस्ति सिन्हा, डाॅ अतुल कुमार, केके श्रीवास्तव, नवनीत, डाॅ प्रेम मिश्रा, कुमार विजय,
डा ईशा रमेश, राजीव कुमार, प्रभात कुमार, एसएन सिंह, डा आलोक कुमार, अभिषेक साह तथा इनर व्हील के संगीता चित्रांश उपस्थित थे़ उधर कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी लेकटाउन द्वारा जिलाधिकारी अनुपम कुमार को रोटरी लेकटाउन की मानद सदस्यता प्रेसिडेंट अरूण कुमार एवं रोटेरियन देवप्रिय मुखर्जी द्वारा प्रदान की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें