21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन व बाइक के बीच टक्कर, दो की मौत

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के मोतिहारी कोर्ट व जीवधारा स्टेशन के बीच चंद्रहिया मानवरहित फाटक संख्या 157 ए पर डाउन मिथिला एक्सप्रेस बाइक से टक्करा गयी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर की है. मृतकों की पहचान मोतिहारी नगर परिषद के संविदा कर्मी अरुण यादव व दूसरा बनवारी […]

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के मोतिहारी कोर्ट व जीवधारा स्टेशन के बीच चंद्रहिया मानवरहित फाटक संख्या 157 ए पर डाउन मिथिला एक्सप्रेस बाइक से टक्करा गयी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी.

घटना शनिवार दोपहर की है. मृतकों की पहचान मोतिहारी नगर परिषद के संविदा कर्मी अरुण यादव व दूसरा बनवारी यादव के रूप में की गयी है.

अरुण मुफस्सील थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव का रहनेवाला था. वह अपने चचेरे मामा बनवारी यादव के साथ अपने ननिहाल भितहां जा रहा था. इसी दौरान मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही मिथिला एक्सप्रेस की चपेट मे आ गया. घटना में दोनों बाइक सवारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

जबकि बाइक आग लगने से पूरी तरह जल गयी. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस सहित जीआरपी व आरपीएफ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. मौके से अरुण का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया, जबकि बनवारी यादव का शव ग्रामीण मौके से ले जा चुके थे. पुलिस अभिरक्षा में अरुण के शव का सदर अस्पताल में शेष पेज 15 पर

ट्रेन व बाइक

पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी ने बताया कि हादसा की सूचना रेलवे मंडल कंट्रोल को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें