मोतिहारी : छतौनी के मधुबन छावनी चौक स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ काॅमर्स में फर्जी दस्तावेज पर खाता खोलने वाला जालसाज प्रवेज आलम सोमवार को पकड़ा गया.
वह ढाका के सपही भंडार गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से विभिन्न कंपनियाें का 17 सिमकार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो मोबाइल व एक पासबुक बरामद किया है. उसके पास से फर्जी वोटर आइकार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र व परिचय पत्र भी बरामद हुआ है. पुलिस को उसकी संदिग्ध गतिविधि को खंघालने में जुट गयी है.
बताया जाता है कि प्रवेज ने ओरिएंटल बैंक ऑफ काॅमर्स में फर्जी दस्तावेज पर अपना खाता खोल था. बैंक मैनेजर में उसके केवाइसी की जांच की तो सारे दस्तावेज फर्जी पाये गये. बैंक मैनेजर ने प्रवेज के एकाउंट को तत्काल फ्रीज कर थाना में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.