मोतिहारी : नगर पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस को साइबर क्राइम करने वाले एक और बदमाश की गिरफ्तारी में सफलता मिली है. बंजरिया के चैहाला टाल गांव का रहने वाला सद्दाम मुख्तार हुसैन को शुक्रवार शाम बलुआ चौक से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है, उसमें दर्जनों लोगों के […]
मोतिहारी : नगर पुलिस के सहयोग से मुंबई पुलिस को साइबर क्राइम करने वाले एक और बदमाश की गिरफ्तारी में सफलता मिली है. बंजरिया के चैहाला टाल गांव का रहने वाला सद्दाम मुख्तार हुसैन को शुक्रवार शाम बलुआ चौक से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है, उसमें दर्जनों लोगों के बैंक एकाउंट का नंबर सेफ है. सद्दाम से पहले पुलिस ने बेलबनवा के मनीष कुमार को गिरफ्तार किया था.
उसके मोबाइल में भी 50-60 लोगों के बैंक एकाउंट नंबर सेफ मिले है. दोनों बदमाशों के पकड़े जाने के बाद साइबर क्राइम करने वाले एक बड़े गिरोह का परत दर परत खुलासा हुआ है. पुलिस को पता चला है कि जामताड़ा का मुकेश मंडल साइबर क्राइम का मास्टर माइंड है. मुकेश मंडल के लिए सद्दाम व मनीष काम करते है. मुंबर्इ पुलिस ने मनीष को छह दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया है.
वहीं सद्दाम को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की कानून प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुम्बई की पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर जायेगी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मुकेश मंडल लोगों के बैंक एकाउंट को हैक करता है,उसके बाद विभिन्न राज्यों में रहने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा बताये गये एकाउंट नंबर पर पैसों को ट्रांसफर करता है.
गिरोह के सदस्य अपना कमीशन काट बाकी का पैसा मुकेश मंडल के एकाउंट में ट्रासफर कर देते है. छापेमारी में नगर थाना के दारोगा धर्मजीत महतो व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ रंजन कुमार शामिल थे. गिरफ्तार सद्दाम का बलुआ बाजार में रेडिमेड कपड़ा का दुकान है.