तुरकौलिया : फायरिंग रेंज मजूराहा को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अब तक इस फायरिंग रेंज से निकले गोली से करीब एक दर्जन लोग घायल हो चुके है. स्थानीय लोगों के अनुसार गोली लगने से तीन व्यक्तियों की मौत पहले हो चुकीं है. लोगों ने बताया कि रघुनाथपुर वार्ड नंबर 9 के भिखारी चौधरी की पत्नी खुदिया देवी, बदरी दास की पत्नी सुदामा देवी व विरेंद्र बाजपेयी आदि घायल अभी भी जीवित है.
जो इस घटना का बयान करते हुए आज भी सहम जाते है. जयसिंहपुर व सपही गांव के भी दो तीन व्यक्ति 3-4 वर्ष पूर्व गोली लगने से जख्मी हो चुके है. ग्रामीणों का कहना है कि फायरिंग रेंज से निकली गोली का शिकार हमेशा लोग हो रहे है. बावजूद इसके प्रशासन कुछ नहीं कर रही है. लोगों ने बताया कि फायरिंग रेंज दूसरी जगह जाना चाहिए.