मोतिहारी : गोविंदापुर बैंक लूट की घटना के बाद मोतिहारी शहर के विभिन्न बैंकों का नगर पुलिस के द्वारा निरीक्षण किया गया . निरीक्षण में नगर थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार, नाका प्रभारी सज्जाद गदी व सदस्य बल के जवान थे.
नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया राजा बाजार और इंडियन बैंक राजा बाजा का सीसीटीवी कैमरा खराब मिला जिसे प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराने का निर्देश दिया गया . उन्होंने कहा कि रोज बैंकों का निरीक्षण औचक किया जायेगा.