मोतिहारी : इस्टर्न आइटीआइ मोतिहारी के प्रांगण में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया़
Advertisement
एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली
मोतिहारी : इस्टर्न आइटीआइ मोतिहारी के प्रांगण में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया़ इस मौके पर संस्थान के निदेशक उमेशचंद्र प्रसाद विक्कल एवं संस्थान के तकनीकी निदेशक सुनिल कुमार के अगुआयी में संस्थान के अनुदेशक एवं छात्रों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया एवं यह बताया गया कि हमारे देश में लोग जाने-अनजाने […]
इस मौके पर संस्थान के निदेशक उमेशचंद्र प्रसाद विक्कल एवं संस्थान के तकनीकी निदेशक सुनिल कुमार के अगुआयी में संस्थान के अनुदेशक एवं छात्रों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया एवं यह बताया गया कि हमारे देश में लोग जाने-अनजाने में सावधानियां नहीं बरतते जिन कारणों से एड्स होता है़ साझे प्रयास से एड्स का निदान संभव है़ संस्थान के सचिव संजीव कुमार वर्मा ने एड्स दिवस पर एड्स से पीड़ित होने के कारण एवं उसके तथ्यों पर प्रकाश डाला़
साथ ही मौके पर मुख्य अनुदेशक हरिविष्णु मिश्र एवं मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस रोग से ग्रसित व्यक्तियों के साथ खाने, काम करने, समाज में एक साथ रहने से एड्स नहीं होता है़ मौके पर सुमन कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, राजकुमार, छात्र राहुल कुमार, प्रकाश पांडेय, श्रवण कुमार, मनीष कुमार, सत्यम एवं विवेक कुमार ने अपने विचारों को रखा़
पिपराकोठी .
जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली कर पैदल मार्च किया गया़ रैली विद्यालय से निकल कर बरकुरवा, पिपराडीह आदि गांव का भ्रमण करते हुए बुनियादी विद्यालय पहुंची़ उसके बाद उक्त विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच एड्स पर आधारित स्पीच एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया और एड्स के प्रति जागरूक किया गया़
कार्यक्रम का नेतृत्व जेएनभी के शिक्षक आर रहमान ने किया़ मौके पर जी नारायण, पूनम कुमारी, अयशा अख्तर, राजन प्रसाद श्रीवास्तव आदि शिक्षक सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थी़
विचार गोष्ठ आयोजित
चिरैया . विश्व एड्स दिवस के शुभ अवसर पर मंगलवार को स्थानीय दृष्टि क्लासेज के प्रांगण में छात्र व छात्राओं का एक विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया. गोष्ठी के बाद छात्र व छात्राओं ने चिरैया चौक से बाजार होते हुए बेलही देवी मंदिर तक जागरूकता रैली निकाल कर एड्स से हुई संक्रमण बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारियां दिया. मौके पर दृष्टि क्लासेज के व्यवस्थापक राजेश कुमार सिंह. प्राचार्य जियालाल प्रसाद, संदीप चंद्रा, ध्रुव प्रसाद, भोला प्रसाद, प्रदीप चंद्रा, छात्र गुड्डू कुमार, दीपक कुमार, अनमोल कुमारी, रीना कुमारी सहित सैकड़ों छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement