मोतिहारी : हरसिद्धि थाना के गोविंदापुर में ग्रामीण बैंक की शाखा से करीब तीन लाख 36 हजार रुपये लूट के बाद पुलिस द्वारा जिले में नाकेबंदी कर दी गयी़ पुलिस द्वारा मोतिहारी शहर स्थित तुरकौलिया, पिपराकोठी, अरेराज, केसरिया, छपवा, कोटवा, चकिया, कल्याणपुर यानि शहर से निकलने के सभी रास्तों पर जांच शुरू कर दी गयी़
बावजूद अपराधियों ने गोविंदापुर से पुलिस को चमका देते हुए शंकर सरैया पथ होते हुए जीवधारा के पास चालक सहित बोलेरो छोड़ भाग निकले़
घटनाक्रम को देख जानकार बताते है कि हाजीपुर में भी एक दिन पूर्व हुई बैंक लूट में दो अपराधी नीचे और चार अपराधी बैंक में घुसे थे़ सदर डीएसपी सह प्रभारी एसपी पंकज रावत ने नाकेबंदी की पुष्टि करते हुए कहा कि इसमें स्थानीय स्तर का गिरोह है़ जिसका शीघ्र उद्भेदन होगा़
जांच के भय से ही अपराधी लूटी गयी बोलेरो व चालक को छोड़ भाग निकले है़, जिसके खोज में छापेमारी की जा रही है़ चालक से तुरकौलिया थाने पर डीएसपी अरेराज नुरूल हक द्वारा पूछताछ की जा रही है़ जिले के सभी बैंक अधिकारियों व गार्ड को भी अलर्ट कर सभी थानों को अपने क्षेत्र के बैंकों की निगरानी का निर्देश दिया गया है़
अपराधियों के बैंक में प्रवेश करते स्थानीय दुकानदार व लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए साइकिल व खाट रखकर गेट जाम किया़ आक्रोश देख अपराधी जिस स्कॉर्पियो से आये थे, उसका चालक वाहन ले भाग निकला़ तब बोलेरो लूट भाग रहे अपराधियों का लोगों ने पीछा किया, लेकिन फायरिंग कर रहे अपराधियों को देख ग्रामीण वापस लौट गये़
बैंक के उपर गेट पर चौकीदार सत्यनारायण उपस्थित थे़ वहीं दफादार नीचे थे़ लेकिन घटना के समय सभी भौंचक रह गये़ तब तक अपराधी बैंक लूट कर हथियार लहराते निकल गये़ सुरक्षा में तैनात चौकीदार-दफादार अपराधियों को देख हक्का-बक्का रह गये और अपराधी बैंक लूट भाग निकले़
क्षेत्रीय प्रबंधक ने किया निरीक्षण
बैंक लूट की घटना के दो घंटे बाद क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार व प्रबंधक परिचालक महमद असीम अख्तर द्वारा बैंक पहुंचकर उपस्थित कर्मियों से घटना की जानकारी ली गयी़
बैंक लूट के बाद अपराधियों ने सड़क पर किया तांडव
ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने बैंक लूटने के बाद नीचे उतरे़ उसके बाद मोतिहारी की ओर से आ रही नवादा के कार का शीशा तोड कर रोकने का प्रयास किया़ लेकिन चालक बचते हुए निकल गया़ पीछे से आ रही बोलेरो के ड्राइवर को हथियार दिखाकर व मारपीट कर गाड़ी अपने कब्जे में लेकर मोतिहारी की तरफ भागने में सफल हुए, जो जीवधारा के पास शंकर सरैया पथ में बरामद किया गया़
ग्राहक विनय मिश्रा ने बताया कि बैंक से रुपया निकासी के लिए खड़े थे कि अपराधी बैंक में घुसकर कनपटी पर हथियार सटा कर शांत रहने के लिए कहा़
उसके बाद बैंक में उपस्थित सभी ग्राहक शांत हो गये और अपराधी बैंक लूट कर भागने में सफल रहे़
हरसिद्धि में पहली बार हुई बैंक लूट की घटना
हरसिद्धि . थाना क्षेत्र में पहली बार हथियारबंद अपराधियों ने गायघाट उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक लूट कर भाग निकले़ बैंक लूट की ऐसी वारदात लोगों ने पहली बार देखा है़
अपराधियों के भय से खौफ जदा सभी लोग उस दृश्य को दुहराना नहीं चाहते है़ अपराधियों ने पहली बार अपना कदम हरसिद्धि में रखकर फिर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दिया है़ दिन-दहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने बैंक लूट कर दूसरे की गाड़ी से भाग निकले़ थानाध्यक्ष राज कुमार, डीएसपी के आदेशानुसार अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया है़