मोतिहारी/चिरैया : भाजपा के चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद के पैत्रिक गावं सेमरा स्थित आवास पर गुरुवार को हुई मारपीट की घटना को ले पुलिस मुस्तैद हो गयी है और मामले की जांच शुरू हो गयी है.
Advertisement
मारपीट के बाद पुलिस रही मुस्तैद
मोतिहारी/चिरैया : भाजपा के चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद के पैत्रिक गावं सेमरा स्थित आवास पर गुरुवार को हुई मारपीट की घटना को ले पुलिस मुस्तैद हो गयी है और मामले की जांच शुरू हो गयी है. यह घटना कैसे हुई और इस घटना का मुख्य कारण क्या है, पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच […]
यह घटना कैसे हुई और इस घटना का मुख्य कारण क्या है, पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. दुबारा इस तरह की घटना न हो इस बाबत भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. इस घटना में विधायक के भतीजा राजेश कुमार के बयान पर सदर अस्पताल कैंप थाना मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है
जिसमें उन्नीस लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. घायल राजेश ने पुलिस को बताया कि शाम 5:30 बजे अपने गांव के चौक से ट्रैक्टर का चक्का बनवाकर अपने दरवाजे पर पहुंचा ही था कि पीछे से घातक हथियार, पिस्तल, नलकटी व फरसा, लाठी से लैस होकर लोग आये और हवाई फायरिंग करने लगे.
उसके बाद जमकर मारपीट की और करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट लिये. इस मामले में भोला राय पिता-जोतिक राय,रामकिशोर राय पिता-अवध राय,उमाशंकर राय पिता-स्व:प्रसन्न राय,वेदानंद राय पिता-रामदेव राय, रामरूप राय पिता-सजावल राय, सीकीन्द्र राय पिता-द्वारिका राय,नगीना राय पिता-बालदेव राय,
रामेश्वर राय पिता-विशुन राय,उपेन्द्र राय पिता-द्वारिका राय,नगीना राय पिता-बालदेव राय,आसानारायणन राय पिता-विगुन राय,जागा राय पिता-विशुन राय,पवन राय पिता-रामेश्वर राय,विन्देश्वरी राय पिता-जानकी राय,बद्री राय पिता-चलिम राय, शिवबालक राय समेत 19 को आरोपित बनाया गया है.
यहां बता दें कि गुरुवार की शाम मेें विधायक के गांव स्थित आवास पर मार पीट हुई थी.प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस छापेमारी में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement