मोतिहारी : कचहरी चौक के पास शुक्रवार को एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते दो युवक रंगेहाथ पकड़े गये. महिला ने दोनों युवक का कॉलर पकड़ शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. उनकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
गिरफ्तार युवक छतौनी का शिवम कुमार व बंगाली कॉलोनी का अमित कुमार है. घटना को लेकर महिला ने थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. घटना के संबंध में महिला ने बताया है कि वह मधुबन की रहने वाली है. एक महिना से उसके मोबाइल पर फोन कर गंदी-गंदी बातें कर रहा था. कई बार डाट-फटकार लगायी,
लेकिन युवकों ने अपनी हरकत नहीं छोड़ी. हमेशा फोन कर अकेले में मिलने का दबाव देते रहे. गुरुवार को फोन कर मोतिहारी बुलाया. इसकी सूचना परिजनों को दी . दोनों युवक अपने एक दोस्त मिथुन कुमार के साथ कचहरी चौक पर पहुंचे. आते ही हाथ पकड़ लिया. साथ चलने का दबाव बनाने लगे. हिम्मत जुटा कर दोनों युवकों का कॉलर पकड़ शोर मचायी.
स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की टीम पहुंच गयी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के पास से चार मोबाइल बरामद हुआ है. उनमें से एक मोबाइल मे महिला के पास फोन कर अश्लील बातें करने में इस्तेमाल सिम कार्ड लगा हुआ है.