Advertisement
महिलाएं सीख रहीं ककहरा
मोतिहारी : शिक्षा से वंचित रहने वाली महिलाएं अब पढ़ रही ककाहारा…,रोज पढ़ रही हैं तेरी मेरी नामक पुस्तक और लिख रही हैं अपनी किस्मत. हाल मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना का. इस योजना के तहत जिले में 29 हजार 440 महिलाएं अक्षर का ज्ञान हासिल कर रही हैं. इसके लिए जिले में एक हजार चार […]
मोतिहारी : शिक्षा से वंचित रहने वाली महिलाएं अब पढ़ रही ककाहारा…,रोज पढ़ रही हैं तेरी मेरी नामक पुस्तक और लिख रही हैं अपनी किस्मत. हाल मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना का.
इस योजना के तहत जिले में 29 हजार 440 महिलाएं अक्षर का ज्ञान हासिल कर रही हैं. इसके लिए जिले में एक हजार चार सौ 72 केंद्र चलाये जा रहे हैं जहां प्रति दिन प्रत्येक शाम में महिलाएं साक्षर बन रही हैं. विभाग द्वारा उन्हें तेरी मेरी पुस्तक उपलब्ध करायी गयी है और प्रत्येक छह माह पर उनकी परीक्षा ली जाती है. केंद्रों पर अक्षर के साथ-साथ महिलाओं को कौशल का ज्ञान,विकास एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी जाती है.
27 प्रखंडों के चार सौ पांच पंचायतों में टोला सेवक व तालिमी मरकज संघ के सेवक इसके लिए तैनात किये गये हैं. यहां वैसी महिलाएं अक्षर का ज्ञान हासिल करती हैं जो कभी विद्यालय नहीं गयी हैं.इसकी जानकारी देते हुए विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों के पंचायतों में नियमित इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व विभाग के अन्य अधिकारियों को केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने व प्रतिवेदन सौंपने की हिदायत दी गयी है.
प्रत्येक छह माह पर दी जाती है लेखन सामग्री
इन केंद्रों पर ज्ञान ले रही महिलाओं के बीच प्रत्येक छह माह पर कलम,पेंसिल व अन्य लेखन सामग्री बांटी जाती है. इसके लिए विभाग के पास आवंटन रहता है.
लोक शिक्षा केंद्रों पर भी दी जाती है अक्षर का ज्ञान—
जिले के चार सौ पांच पंचायतों में एक-एक लोक शिक्षा केंद्र बनाये गये है जहां अक्षर का ज्ञान दिया जाता है. इन केंद्रों पर महिला के साथ पुरुष भी साक्षर बनाये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement