मोतिहारी : तुरकौलिया पुलिस की कस्टडी में शंकर सरैया कसबा टोले के दिनेश साह की मौत हो गयी. रविवार की सुबह चोरी के आरोप में गांव के ही कुछ लोगों ने उसे पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने उसे 24 घंटे से अधिक अपनी कस्टडी में रखा, उसके बाद सोमवार की रात करीब 11 बजे उसे चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनेश के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान थे.
सिर के पिछले हिस्से से रक्तस्राव हुआ था. वहीं, चेरहे व कलाई पर चोट के निशान दिख रहे थे. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर पुलिसवालों के साथ मिल कर हाजत में बेरहमी से पिटाई कर मार डालने का आरोप लगाया है. एसपी जितेंद्र राणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष रंधीर कुमार को निलंबित कर दिया है.