27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने दी कई गुना अधिक राशि: सुशील मोदी

मोतिहारी : पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने विशेष राज्य दर्जा के पैकेज से कई गुना ज्यादा राशि बिहार के विकास के लिए दिया है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक लाख 65 हजार करोड़ का विशेष अर्थिक सहायता देकर सूबे के विकास का राह खोल दी है. इसके अलावे बिहार […]

मोतिहारी : पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने विशेष राज्य दर्जा के पैकेज से कई गुना ज्यादा राशि बिहार के विकास के लिए दिया है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक लाख 65 हजार करोड़ का विशेष अर्थिक सहायता देकर सूबे के विकास का राह खोल दी है. इसके अलावे बिहार में आठ नये मेगापुल का निर्माण, बंद पड़े बरौनी रिफाइनरी को चालू करने एवं सड़कों के निर्माण की योजना तैयारी की गयी है. वे शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में प्रेसवात्र्ता को संबोधित कर रहे थे.
परिवर्तन रथ यात्र के दूसरे चरण में सूमो मोतिहारी पहुंचे, जहां हरसिद्धि सहित कई जगहों पर सभा को संबोधित किया. उन्‍होंनें केन्द्र सरकार के 15 माह की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि बिहार के विकास को लेकर पीएम मोदी ने यहां निवेश करने वाले को कर में रियायत देने की घोषणाएं तक की है.
वहीं चंपारण के विकास को लेकर रक्सौल हवाई अड्डा को डेवलपमेंट पर 22 सौ करोड़ एवं रक्सौल-सोनवर्षा एनएच का निर्माण 1800 करोड़ की लागत से करने की योजया तैयार की गयी है. वही एक हजार करोड़ की लागत से चकिया-बैरगनिया पथ एवं 11 सौ 60 करोड़ की लागत से रामपुर खजुरिया- केसरिया 58 किलोमिटर सड़क निर्माण कराने की स्वीकृति दी गयी है.
श्री मोदी ने कहा कि आज नीतीश कुमार बिहार को मिला आर्थिक सहायता को अधिकार बता रहे है, जबकि इसके पहले जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तब बिहार को इतनी बड़ी पैकेज क्यों नहीं मिला. कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान 1990 में बिहार को पांच हजार करोड़ की आर्थिक सहायता देने का कांग्रेस ने घोषणा किया, लेकिन यह घोषणा मात्र ही रह गया.
कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले 15 माह में जनता से किये वादे को पूरा किया है और अपेक्षा से अधिक काम कर दिखाया है. उन्होंने बिहार के विकास के लिए अच्छी सरकार बनाने की बात कही, ताकि केन्द्र से मिल रही आर्थिक सहायता का सही उपयोग हो सके.
मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, बेतिया सांसद संजय जायसवाल, एमएलसी लालबाबू प्रसाद, राजेश वर्मा, विधायक प्रमोद कुमार, बब्लू गुप्ता, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, राणा रंधीर सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, चन्द्रकिशोर मिश्र, प्रकाश अस्थाना, राजा ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे .
बिहार के विकास के लिए भाजपा को दें एक मौका
हरसिद्धि. जनता ने अपने किमती वोट देकर बिहार में जदयू-भाजपा गंठबंधन की सरकार बनायी, उसी जनता के साथ नीतीश कुमार ने विश्वासघात कर मात्र 25 महीने में भाजपा से अलग हुए. इसबार फिर नीतीश ने जंगल राज के मुखिया लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाकर बिहार के भविष्य निर्माण की बात कह रहे है. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कही.
वे शुक्रवार को स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित परिवर्त्तन रथ यात्र की सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि आपने 45 साल कांग्रेस को दिया, 15 साल लालू एवं 10साल नीतीश को हम आपसे बिहार के विकास के लिए पांच साल मांग रहे है.
सूबे में भाजपा की सरकार बनी तो हर घर को 24 घंटे बिजली, फसलों की सिंचाई के लिए 8 घंटे अलग से बिजली की व्यवस्था की जायेगी.
कहा कि जब बिजली मिलेगी तो सूखा का असर नही दिखेगा, और बिहार के किसान पुरे देश को भोजना उपलब्ध करायेगे. सभा को सांसद डा. संजय जायसवाल, जनक चमार,विधायक कृष्णनन्दन पासवान, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, विधान पार्षद सत्येन्द्र कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, नयन कुशवाहा, निर्माला सहनी, मारकण्ड कुशवाहा, रत्नेश सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें