Advertisement
पोशाक राशि को ले किया प्रदर्शन
रक्सौल : राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोकियारी परिसर में छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल राशि नहीं मिलने को लेकर मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने विद्यालय परिसर में टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया. साथ ही छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि बीते एक माह से हर सप्ताह राशि दिये जाने की […]
रक्सौल : राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोकियारी परिसर में छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल राशि नहीं मिलने को लेकर मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.
इस दौरान छात्रों ने विद्यालय परिसर में टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया. साथ ही छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि बीते एक माह से हर सप्ताह राशि दिये जाने की बात कही जाती है लेकिन छात्रों के बीच राशि का भुगतान नहीं किया जाता है. छात्रों का कहना था कि नियमित रूप से विद्यालय में वर्ग का संचालन भी नहीं किया जाता है.
हंगामे की सूचना में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ कैलाशपति यादव व दारोगा विनोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं की बात सुनी.
इस दौरान छात्राओं का कहना था उन्हें साइकिल की राशि अब तक नहीं मिली है. वहीं कुछ छात्राओं ने यह आरोप लगाया की उन्हें पोशाक की राशि भी नहीं दी गयी है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र मिश्र ने बताया कि वर्ष 2012, 2013 व 2014 के पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों के छात्रवृत्ति राशि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. वहीं वर्ष 2015-16 में वर्ग एक से आठ तक की छात्रवृत्ति सामान्य जाति के छात्रों के बीच वितरण कर दिया गया है.
वहीं वर्ष 12, 13 व 14 के एससी, एसटी को उक्त राशि का वितरण कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 14-15 के नवम् वर्ग के छात्र-छात्राओं को साइकिल व छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है. वर्ष 15-16 में अभी तक नवम्, दशम् व पिछड़-अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच वितरण करने को छात्रवृत्ति की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं करायी गयी है. जबकि एसी कोटी के छात्रों के बीच वितरण की जाने वाली पोशाक राशि भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बीइओ डॉ यादव ने बताया कि अगर विभाग द्वारा राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है तो शिक्षक कहां से वितरण करेंगे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बातचीत की जायेगी. विद्यालय के खाता में राशि आते ही छात्रों के बीच राशि का वितरण कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि बीते तीन माह पूर्व छात्रों ने विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था की कमी को लेकर विद्यालय के डेस्क व बेंच सहित अन्य सामग्री को आग के हवाले कर प्रदर्शन किया था.
छात्रों ने काटा बवाल
घोड़ासहन. साइकिल, पोशाक, छात्रवृति राशि को लेकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर लौखान के छात्रों ने विद्यालय में हंगामा किया. उन्होंने ढाका, घोड़ासहन मुख्य पथ पर टायर जला कर आधे घंटे तक सड़क बाधित कर दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आक्रोशित छात्र-छात्राओं से रोड जाम हटवाया. इधर छात्रों का आरोप है कि सभी हाईस्कूलों में राशि का वितरण किया जायेगा लेकिन यहां के प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण उक्त छात्र राशि से वंचित है.
इस बाबत प्रधानाध्यापक ब्रजमोहन ठाकुर ने बताया कि यह उत्क्रमित उच्च विद्यालय है. साइकिल, छात्रवृत्ति राशि निकासी का अधिकार उनके पास नही हैं. यह अधिकार डीपीओ मोतिहारी के पास है. जिला से इस मद में राशि नही भेजी जबकि राशि के लिए उनके द्वारा रिमांड दिया जा चुका है.
छात्रों ने किया सड़क जाम
सिकरहना : ढाका प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय मुडली के छात्रों ने छात्रवृति एवं पोशाक राशि नहीं मिलने से नाराज होकर मंगलवार को कुशमहवा-पचपकड़ी रोड को घंटो सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया़ स्थानीय पुलिस से समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया और आवागमन चालू हुआ़ जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के छात्रों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रूखशाना खातून अपने मनमाने ढंग से छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि का वितरण कर रही हैं
उक्त विद्यालय के 25-30 प्रतिशत छात्रों के बीच ही राशि का वितरण कर बाकी राशि का गबन कर ली है़ बार-बार राशि मांगने पर कहती हैं कि तुमलोगों को जहां भी शिकायत करना है करो़ अब राशि का वितरण नहीं होगा़ इसी गड़बड़ी और मनमानी के विरोध में सड़क जाम की गई है़ इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार शर्मा ने कहा कि उक्त विद्यालय के छात्रों ने स्थानीय ग्रामीणों के उकसाने पर जबरन सड़क जाम कर दिया गया था़ उक्त विद्यालय में कम छात्रों के लिए ही छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का पैसा आवंटन हुआ था, जिसका वितरण किया गया है़
विद्यालय के बाकी छात्रों की राशि का पुन: आवंटन हो चुका है, जो बैंक खाते से निकासी नहीं हो पाया है़ यह सब प्रधान शिक्षिका द्वारा बताये जाने के बाद भी सड़क जाम कर दिया गया है़ वहीं सड़क जाम की सूचना पर पचपकड़ी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार काजी ने जाम स्थल पर पहुंच कर सभी छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करा दिया है़
पोशाक व साइकिल राशि को ले छात्रों ने किया एनएच जाम
पिपराकोठी : थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ महुआवा वित्तरहित उच्च विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल राशि वितरण नहीं किये जाने से आक्रोशित हो सड़क पर उतर गय़े कमल साइन होटल के निकट एनएच को करीब एक घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रह़े
जाम की सूचना पर स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची़ थानाध्यक्ष संजीव कुमार व जमादार उमेश शर्मा, सरपंच पति विश्वनाथ यादव व अन्य प्रबुद्धजनों के काफी समझाने का प्रयास किया.
इसके बाद प्राचार्य से वात्र्ता कर राशि वितरण कराने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ़ इस दौरान दोनों लेन में वाहनों क ा परिचालन ठप रहा़ पुलिस व प्राचार्य रामबिहारी सिंह के बीच वात्र्ता होने के बाद कुछ छात्राओं के बीच पोशाक राशि बांटी गयी़ प्राचार्य ने बताया कि बुधवार को छात्रों के बीच साइकिल राशि बंटेगी़ कहा कि छात्रवृत्ति की राशि सिर्फ सामान्य कोटि के लिए प्राप्त है, जिसके कारण वितरण नहीं किया जा रहा है, जबकि छात्र मुन्ना कुमार, रूपेश पासवान, विनोद राम, पप्पू कुमार, साहेब जमाल, लाल महमद आदि का कहना था
सामान्य जाति के लोगों को राशि पहले ही दे दी जाती है और अनुसूचित जाति व अन्य जाति के छात्रों को टहलाया जाता है़ छात्रों ने फ र्जी तरीके से राशि का बंदरबाट का आरोप लगाया . कहा कि यहां शिक्षक 11 बजे से पहले विद्यालय नहीं आते हैं. वहीं प्राचार्य ने सभी आरोपों को गलत बताया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement