रक्सौल : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम के द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के दौरान स्टेशन परिसर से 40 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के विकलांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्र करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया जिसमें सोनरखा पूर्वी चंपारण निवासी अशोक पांडेय, हिरालाल राम व रक्सौल निवासी मनोज कुमार शामिल है.
वहीं अनाधिकृत रूप से रेल यार्ड में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए बनकटवा निवासी अजय कुमार व पश्चिम चंपारण के रामनगर निवासी भूटेली साह को गिरफ्तार किया गया है.
इसी प्रकार गुरुवार को विभिन्न एक्सप्रेस व सवारी गाड़ी में चलाये गये अभियान के तहत 16 लोगों को बीना टिकट यात्र करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. वहीं बीना लगेज बुक कराकर चलने के आरोप में 18 लोगों को पकड़ा गया. इस दौरान स्टेशन परिसर में धुम्रपान करने के आरोप में एक रेल यात्री को हिरासत में लिया गया है.
बिना टिकट, यूबीएल व स्मोकिंग के आरोपियों से कुल पांच हजार दौ सौ साठ रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि विकलांग बोगी व यार्ड से गिरफ्तार पांच लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 162 व 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर रेल न्यायालय भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि विकलांग व महिला बोगी में अनाधिकृत लोगों को रोकने व रेल राजस्व में बढ़ोतरी के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी में सब इंस्पेक्टर बी के बास्की, सहायक सब इंस्पेक्टर एन के सिन्हा, विजय कुमार शुक्ला, सरोज कुमार सहित अन्य शामिल थे.
चयनमुक्त सेविका को मिला न्याय
फेनहारा. चयनमुक्त आंगनबाड़ी सेविका अनिता कुमारी को लगभग दस माह बाद उपनिदेशक कल्याण तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फ रपुर से मिला न्याय़ न्याय मिलते ही 15 जुलाई को बाल विकास परियोजना कार्यालय में किया योगदाऩ