Advertisement
पकड़ीदयाल में महिला पर तेजाब फेंका, हालत गंभीर
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव की महिला के शरीर पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंर दिया़ घटना मंगलवार रात की है. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. उसके शरीर के कई हिस्से तेजाब से बुरी तरह जल गये हैं. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है़ पुलिस कैंप […]
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव की महिला के शरीर पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंर दिया़ घटना मंगलवार रात की है. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. उसके शरीर के कई हिस्से तेजाब से बुरी तरह जल गये हैं. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है़
पुलिस कैंप के पदाधिकारी दीपक साह ने घायल महिला मोहन साह की पत्नी मीना देवी का बयान लिया. उसने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात खाना खाकर घर में सो रही थी़
इस दौरान गांव के ही उपलाऊ मियां, सहजाद मियां, मरजाद मियां, मंजूर मियां, जलील मियां, तैयब मियां व खलील मियां हत्या करने की नीयत से घर में घुस गय़े पहले हाथ-पैर पकड़ कर गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन चीखने की आवाज पर आसपास के लोग इकठ्ठा होने लगे, तो बोलत में तेजाब लेकर आये हमलावरों ने शरीर पर तेजाब डाल दिया, उसके बाद सभी फरार हो गय़े घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है़
पुलिस कैंप के पदाधिकारी दीपक साह ने बताया कि पीड़ित महिला का बयान लिया गया है. आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पीड़िता के आवेदन को पकड़ीदयाल थाना भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement