27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने किया स्मैक बनाने वाले का खुलासा

रक्सौल : एसएसबी व पुलिस के संयुक्त छापेमारी में शहर के बीचोंबीच स्मैक उत्पादन करने वाले विजय कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी के दौरान उसके घर से तैयार स्मैक 270 ग्राम व स्मैक बनाने वाले कैमिकल भी जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि […]

रक्सौल : एसएसबी व पुलिस के संयुक्त छापेमारी में शहर के बीचोंबीच स्मैक उत्पादन करने वाले विजय कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी के दौरान उसके घर से तैयार स्मैक 270 ग्राम व स्मैक बनाने वाले कैमिकल भी जब्त किया गया है.
जानकारी के मुताबिक एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि मौजे मोहल्ला निवासी विजय कुमार दास अपने घर में ही स्मैक बनाने का काम करता है
जिसके बाद एसएसबी के साथ-साथ रामगढ़वा व रक्सौल पुलिस ने संयुक्त रूप से दिन के करीब 12 बजे विजय कुमार के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में विजय कुमार के घर से स्मैक बनाने वाला पाउडर, कैमिकल एवं सोडियम के साथ-साथ 270 ग्राम तैयार स्मैक जब्त किया गया जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब 27 लाख आंका गया है.
घर के कोने-कोने की हुई जांच
बाहर से साधारण दिखने वाले घर में जब एसएसबी के जवान के साथ पुलिस जांच के लिए प्रवेश की तो हक्का-बक्का रह गयी. घर के अंदर की खुब्सूरती इतनी थी कि लोगों की आंख चकमकाने लगी. घर में आधुनिक जमाने की सारी सुख सुविधा उपलब्ध थी. पुलिस टीम घर के एक-एक कमरे की जांच की. जांच इतना सघन था कि जवान घर के तकिये को खोल-खोल कर जांच कर रहे थे.
पूरे नेपाल में होती थी सप्लाई
स्मैक के इस कारोबारी का धंधा रक्सौल से नेपाल तक फैला हुआ है. स्मैक की सप्लाई खास तरीके से नेपाल में भेजा जाता है. सूत्रों की माने तो रक्सौल में दर्जनों स्मैक के कारोबारी है जो बड़े पैमाने पर स्मैक की सप्लाई नेपाल में करते है.
विजय पर नहीं दिखा तनाव
छापेमारी के दौरान विजय कुमार पर किसी तरह का तनाव नहीं दिखा. उसे लगता था कि मामूली जांच है.जब एसएसबी के अधिकारियों ने पूछा की यह गलत काम क्यो करते हो तो उसने कहा कि यह काम तो कोई मजबूरी में ही करता है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि विजय स्मैक की कमाई से अकूत संपत्ति अर्जित किये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें