Advertisement
नक्सल प्रभावित बूथों पर तैनात होंगे सीआइटी फोर्स के जवान
मोतिहारी : विधान परिषद का चुनाव मंगलवार को है़ इसको लेकर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया है़ सुरक्षा व्यवस्था में नौ सौ पुलिस पदाधिकारी व जवानों के अलावे विशेष प्रशिक्षित सीआइटी फोर्स के जवान लगाये गये हैं चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निबटने की मुकम्मल तैयारी के साथ […]
मोतिहारी : विधान परिषद का चुनाव मंगलवार को है़ इसको लेकर सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम किया गया है़ सुरक्षा व्यवस्था में नौ सौ पुलिस पदाधिकारी व जवानों के अलावे विशेष प्रशिक्षित सीआइटी फोर्स के जवान लगाये गये हैं चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निबटने की मुकम्मल तैयारी के साथ सुरक्षाकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए सोमवार को रवाना कर दिया गया़ छह अनुमंडल के 27 प्रखंडों में मतदान के लिए एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है़
प्रत्येक मदान केंद्र पर दो पुलिस पदाधिकारी के साथ आठ जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है़ नक्सल प्रभावित प्रखंडों के मतदान केंद्र पर विशेष प्रशिक्षित सीआइटी फोर्स के जवान तैनात रहेंग़े एसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि चुनाव हरहाल में शांतिपूर्ण संपन्न होगा़ मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग निडर होकर करें, क्योंकि मतदान केंद्र के साथ इलाके के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की पहरेदारी लगायी गयी है़ उपद्रवियों से निबटने को इलाके में क्रॉस पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है़ सभी थानों पर क्यूक रिस्पांस टीम रहेगी, जो विशेष परिस्थिति में सूचना मिलते ही रवाना होगी़
ये हैं नक्सल प्रभावित बूथ
पकड़ीदयाल अनुमंडल के सभी बूथ नक्सल प्रभावित घोषित हैं पकड़ीदयाल, मधुबन, फेनहारा, राजेपुर व पताही के मतदान केंद्र पर दो पुलिस पदाधिकारी, आठ जवानों के साथ विशेष प्रशिक्षित सीआइटी फोर्स की तैनाती की गयी है़
इतनी फोर्स लगायी गयी
पुलिस पदाधिकारी 225, पुलिस जवान 200, होमगार्ड जवान 300 व सैप जवान 150 को मतदान केंद्रों के साथ विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चिह्न्ति जगहों पर लगाया गया है़ मतदान के दिन इंडो-नेपाल के साथ जिले की सीमा सील रहेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement