Advertisement
विप चुनाव : वाहन जांच व छापेमारी अभियान चला
मोतिहारी : विधान परिषद का चुनाव सात जुलाई को है़ इसको लेकर पुलिस पूरी तैयारी में है़ प्रत्याशियों द्वारा वोटरो के बीच पैसा वाटने की शिकायत मिलने पर शनिवार की रात जिले में सघन वाहन जांच के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया़ नगर पुलिस ने कुंआरी देवी चौक के पास वाहन जांच के दौरान लखौरा […]
मोतिहारी : विधान परिषद का चुनाव सात जुलाई को है़ इसको लेकर पुलिस पूरी तैयारी में है़ प्रत्याशियों द्वारा वोटरो के बीच पैसा वाटने की शिकायत मिलने पर शनिवार की रात जिले में सघन वाहन जांच के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया़ नगर पुलिस ने कुंआरी देवी चौक के पास वाहन जांच के दौरान लखौरा मठिया भोपत के मुखिया राजेश कुमार सिंह को 50 हजार रुपये के साथ पकड़ लिया़ गाड़ी सहित मुखिया को थाना लाया गया़
उनके विरुद्ध आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए 50 हजार रुपये जब्त कर उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मुखिया को जमानत पर छोड़ा गया है़ उनसे मोटी रकम लेकर चलने का कारण पूछा गया है, क्योंकि चुनाव के दौरान 50 हजार या उससे अधिक रुपये लेकर चलना आदर्श अचार संहिता है़ मामले की जांच की जा रही है़ वाहन जांच में जमादार हरिकृष्ण सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थ़े इधर, जिले भर में चलाये गये अभियान में करीब तीन दर्जन वाहन पकड़े गये हैं
सिकहरना अनुमंडल में एएसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में छापेमारी व वाहन जांच अभियान चलाया गया़ वहीं सदर, रक्सौल, अरेराज, पकड़ीदयाल व चकिया अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों में रात 10 बजे से एक बजे तक पुलिस ने छापेमारी व वाहन जांच अभियान चलाया़ एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां हो चुकी है़ सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में चुनाव तक वाहन जांच व छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है़ संदिग्धों गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है़
बूथों पर सुरक्षा बलों की होगी तैनाती : डीएम
मोतिहारी : निकाय प्राधिकार चुनाव को लेकर जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश दिया़ रविवार की देर शाम डा राधाकृष्णन भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि मतदान केंद्र पर पुलिस बलों की तैनाती होगी़ मोबाइल ले जाना वजिर्त रहेगा़ बूथ के आस-पास भ्रमणशील असामाजिक तत्वों को हवालात भेजा जायेगा़ एसपी जीतेंद्र राणा ने सभी थानाध्यक्षों को चुनाव पूर्व बूथों का स्थलीय सत्यापन करने का निर्देश दिया़
मतदान को ले दंडाधिकारियों की नियुक्ति
मोतिहारी. मतदान शांतिपूर्ण, सुगम व सुचारु रूप से संचालन को लेकर डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है़ साथ ही मतदान मतपत्र के माध्यम से किया जाना है़ इसको लेकर प्रत्येक प्रखंड के लिए मतदान दल के पदाधिकारी व स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत संबंधित एसडीओ व डीएसपी विधि व्यवस्था संधारण के लिए वरीय प्रभारी बनाये गये है़ं इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी इनकी होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement