28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड के गवाह को चाकू से गोदा

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, चार आरोपित मोतिहारी : गोविंदगंज थाना अंतर्गत मिश्रौलिया दह टोला निवासी सुभाष पांडेय हत्याकांड के गवाह बच्चा पांडेय को गुरुवार की रात हमलावरों ने चाकू गोद घायल कर दिया़ घटना के समय श्री पांडेय दरवाजे पर सो रहे थ़े पांच की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने उनका मुंह दबा […]

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, चार आरोपित
मोतिहारी : गोविंदगंज थाना अंतर्गत मिश्रौलिया दह टोला निवासी सुभाष पांडेय हत्याकांड के गवाह बच्चा पांडेय को गुरुवार की रात हमलावरों ने चाकू गोद घायल कर दिया़
घटना के समय श्री पांडेय दरवाजे पर सो रहे थ़े पांच की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने उनका मुंह दबा दिया, उसके बाद हाथ-पैर पकड़ जान मारने की नीयत से पेट, गरदन व कंधे पर पर चाकू से वार किया़ घटना को अंजाम देने के बाद उनके बिछावन के नीचे से 20 हजार नकद, मोबाइल व अन्य समान लूट कर फरार हो गय़े चीखने पर घर वाले बाहर निकल़े
खून से लथपथ श्री पांडेय को इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया़ इस संबंध में घायल श्री पांडेय ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर ग्रामीण बालिस्टर पांडेय, रामअवधेश पांडेय, संतोष पांडेय, अम्मू पांडेय सहित एक अज्ञात को आरोपित किया है़ उन्होंने पुलिस को बताया है कि चारों आरोपियों ने अपने पट्टीदार राजेश पांडेय, सुभाष पांडेय को मारपीट कर घायल कर दिया था़
इलाज के दौरान सुभाष पांडेय की मौत हो गयी. इसके बाद मारपीट की प्राथमिकी हत्या में तब्दील हुई़ उस केस में गवाही के लिए डीएसपी के पास मैंने गवाही दिया़ विपक्ष में गवाही देने के कारण आरोपित सबक सिखाने की लगातार धमकी दे रहे थ़े पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए गोविंदगंज थाना भेजा जायेगा़
तुरकौलिया गोविंदापुर गांव में दो गुटों में झड़प, एक महिला सहित चार घायल
मोतिहारी. तुरकौलिया थाना अंतर्गत गोविंदापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गय़े घायलों में निशा देवी व उसके पति अनंत पंडित और हरिलाल पंडित व उसका भतीजा गंगेश कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ मामले में दोनों गुटों ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है़
निशा देवी ने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी़ इस दौरान मदन पंडित व हरिलाल पंडित ने पहुंच कर दीवार तोड़ दी. विरोध करने पर मारपीट कर अधमरा करते हुए गले से चेन व पायल छिन लिया़ वहीं हरिलाल पंडित ने पुलिस को बताया है कि गवास पर जा रहा था़ रास्ते में पहले से घायल लगाये अनंत पंडित, जामुन पंडित, सोनालाल पंडित, सीताराम पंडित व निशा देवी ने कुदाल से मार घायल कर दिया़
बचाने आये गंगेश के साथ भी मारपीट की़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें