21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में बिजली कटौती ने रूलाया

रक्सौल : सीमाई इलाके में लगातार पड़ रही भीषण गरमी के कारण आमलोगों का जनजीवन काफी प्रभावित है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी भीषण गरमी के कारण लोग काफी परेशान हैं. तेज धूप के कारण तापमान में सुबह से ही इजाफा हो जा रहा है. दिन के 10 से 11 बजते-बजते पारा 40 […]

रक्सौल : सीमाई इलाके में लगातार पड़ रही भीषण गरमी के कारण आमलोगों का जनजीवन काफी प्रभावित है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी भीषण गरमी के कारण लोग काफी परेशान हैं. तेज धूप के कारण तापमान में सुबह से ही इजाफा हो जा रहा है. दिन के 10 से 11 बजते-बजते पारा 40 पार के हो जा रहा है.
कामकाजी लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, घर में रहने वाली गृहिणियों व बच्चों को भी परेशानी हो रही है. लोग गरमी से निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय भी कर रहे हैं.
इन सबके बीच लगातार हो रही बिजली की कटौती से बिजली से चलने वाले उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. रक्सौल विद्युत कार्य प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता चंद्रकांता नायक ने बताया कि मांग के हिसाब बिजली कम मिल रही है. रक्सौल फीडर की जरूरत पूरा करने के लिए 20 मेगावाट बिजली चाहिए, लेकिन 15 मेगावाट बिजली मिल रही है.
इसको रोटेशन के हिसाब से सप्लाइ किया जा रहा है. हमारा अधिक से अधिक प्रयास है कि लोगों को 18 से 22 घंटे तक बिजली जरूर मिले. इधर शनिवार को शहर के आस-पास के इलाको में तापमान अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम पूर्वानुमान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों तक मौसम इसी प्रकार का बना रहेगा. दिन में तेज धूप होगी, जबकि रात उमस भरी होगी.
ऐसे में स्पष्ट है कि जबतक मॉनसून नहीं आ जाता है, लोगाें की परेशानी बनी रहेगी. उधर, गरमी के कारण शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पेय पदार्थ की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. अधिकांश दुकानदार अधिकतम खुदरा मूल्य से 10 से 15 रुपये प्रति बोतल व छोटे पैकेट पर 5 रुपये अधिक वसूल किये जा रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से इस पर नियत्रंण के लिए कदम उठाने की मांग की है.
रामगढ़वा : गरमी में बिजली गुल रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह समस्या कोई एक-दो रोज की नहीं है, इन दिनों इस समस्या से जूझना नियती बन गयी है. आये दिन कोई न कोई समस्या पैदा हो जा रही है, इस कारण बिजली को बंद कर दिया जा रहा है. इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है व उपभोक्ता आंदोलन के मूड में हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग केवल राजस्व वसूली तक ही अपनी जिम्मेवारी मान रही है.
उपभोक्ताओं को बिजली मिल भी रही है या नहीं, इस तरफ अधिकारियों का ध्यान नहीं है. आये दिन कोई ना कोई परेशानी बता कर बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जा रही है. समस्या यहीं तक समाप्त नहीं होती है, जब बिजली मिलती भी है तो लो वोल्टेज के कारण कोई भी काम नहीं हो पाता है. यहां बता दे कि इस प्रकार की समस्या पिछले दस दिनों से अधिक से बनी हुई है.
भलुवहिया स्थित रेलवे गुमटी के पास क्वॉयल जल जाने से एक सप्ताह बिजली बाधित थी. उसे विगत चार रोज पूर्व बनाया गया तब दो दिन बिजली मिली, उसके बाद पिछले गुरुवार से ही बिजली गायब है, पूछने पर पता चला कि फिर से क्वॉयल जल गया है. जिस कारण बिजली गायब है.
बिजली नहीं होने से दिन तो किसी तरह लोग यत्र-तत्र बैठ कर काट ले रहे हैं, पर रात को बिताना काफी कठिन हो रहा है. बिजली उपभोक्ता पंडित सत्यदेव मिश्र, अभय कुमार ब्याहुत, रामजी तिवारी, कमल नयन सर्राफ, शैलेश पांडेय, जीउत प्रसाद, संजय पांडेय,कन्हैया साह, ओमप्रकाश साह, रमण कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि गरमी में बिजली नहीं रहने से जीना मुश्किल हो गया है.
लोगों का कहना था कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा. रामगढ़वा जेइ रंजीत कुमार ने बताया कि क्वॉयल जल जाने के कारण बिजली सप्लाइ बाधित है. इसे ठीक करने का काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें