मोतिहारी : ट्रक व जीप की टक्कर के बाद घायल लोगों के चीख-पुकार सुन बतरौलिया गांव के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पडे वहां पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने जीप में फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला, उसके बाद टेंपो पर बैठा घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा़ ग्रामीणों ने तत्परता नहीं दिखायी होती तो इस घटना में आधा दर्जन से अधिक बरातियों की मौत हो जाती़
थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि बरतौलिया के ग्रामीणों का सहयोग काफी सराहनीय है़ पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए भेज दिया था़ अगर समय पर घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया रहता तो अधिक खून बहरने के कारण कई बराती घटना स्थल पर ही दमतोड़ देत़े
घायलों से मिले डीएम व विधायक
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना के बतरौलिया में जीप व ट्रक की ठोकर से घायल बरातियों को सदर अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का निर्देश डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने दिया है़ डीएम श्री श्रीवास्तव, विधायक प्रमोद कुमार व मधुबन विधायक शिवजी राय के साथ मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंच़े सिविल सजर्न के मोतिहारी से बाहर रहने की सूचना पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की़ विधायक के साथ उन्होंने दुर्घटना में घायल मरीजों के अलावे अन्य मरीजों से अस्पताल व्यवस्था की जानकारी ली़ उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होगा. अधिकारी इसका नियमित निरीक्षण करेंग़े